Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

जयदेव कुर्रे बने सहायक लोक अभियोजक अधिकारी : सतनामी कर्मचारी संघ ने दी बधाई

धमतरी:-ग्राम खपरी कुरुद निवासी स्व हेमन्त कुर्रे माता श्रीमती हेमेश्वरी कुर्रे के सुपुत्र जयदेव कुर्रे ने छग लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफ...



धमतरी:-ग्राम खपरी कुरुद निवासी स्व हेमन्त कुर्रे माता श्रीमती हेमेश्वरी कुर्रे के सुपुत्र जयदेव कुर्रे ने छग लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर जिला सहायक लोक अभियोजक अधिकारी (गृह विभाग )के पद पर चयनित हुए है जिससे सतनामी समाज और क्षेत्र के लोगो में खुशी व्याप्त  है । ज्ञात हो कि साधारण परिवार में जन्मे जयदेव बचपन से ही प्रतिभावान छात्र रहा है । उनकी इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए सतनामी शासकीय अधिकारी कर्मचारी संघ वि.खं. कुरुद के ब्लॉक अध्यक्ष एन आर बघेल , उपाध्यक्ष लीलाराम कुर्रे ,फालेश्वर कुर्रे , भागीरथी चंद्रवंशी ,संरक्षक डी सी बंजारे , डॉ यू एस नवरत्न , राजकुमार रात्रे , मनोज टंडन , नंदकुमार टंडन ,प्रो हित नारायण टंडन , सुरेश कोसरे , मनहरण बघेल , लक्ष्मीनाथ कौर, लेखराज लहरे ,रेणुका बारले , तारकेश्वरी रात्रे ,जी बी टंडन , पार्वती बघेल , फुलेश्वरी बघेल , स्वाति टंडन , पूर्णिमा लहरे ,उत्तरा कोसरिया , इंद्रजीत बंजारे सहित समस्त पदाधिकारी व सदस्यों ने बधाई और शुभकामनाएं दी है।

No comments