छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज चंदन शर्मा रिपोर्ट कुरूद । मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर कुरूद विकासखंड मुख्यालय ...
छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज
चंदन शर्मा रिपोर्ट कुरूद । मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर कुरूद विकासखंड मुख्यालय के इंडोर स्टेडियम में 22 जोड़ो का विवाह सम्पन्न हुआ। जिसमे नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर ने विशेष रुचि दिखाते हुए अपनी धर्मपत्नी पार्षद राखी चंद्राकर के साथ 1 जोड़े का कन्यादान पूरे रीति से संपन्न किया। साथ ही उन्होंने कहा की कन्यादान बहुत पुण्य का कार्य है,इससे मन को बहुत खुशी की अनुभूति हुई।
कुरूद इंडोर स्टेडियम में मुख्यमंत्री कन्या विवाह का आयोजन अनुसूचित जनजाति आयोग उपाध्यक्ष राज्यमंत्री सुश्री राजकुमारी दीवान, जिला पंचायत अध्यक्ष कांति सोनवानी, सभापति तारिणी चंद्राकर, जनपद अध्यक्ष शारदादेवी साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर, उपाध्यक्ष मंजू साहू, पार्षद राखी तपन चंद्राकर, डुमेश साहू आदि के आतिथ्य में संपन्न हुआ।
अवस्थाओं के बीच मुख्यमंत्री कन्या विवाह हुआ जहां 12 बजे तक पंडाल लगाने का कार्य चलता रहा और गर्मी के बढ़ते तापमान के बीच वर वधु एवं परिजनो को कुलर पंखा नही हुआ नसीबए कई अतिथियों ने नराजगी जाहिर की। वर वधु ने स्वयं प्लेट को धोकर खाना खाने हुये मजबूर। विभाग के कर्मचारियों ने अपने जिम्मेदारी का निर्वहन करने के बजाय एक रूम में बैठकर आराम कर रहे थे। कार्यक्रम में विभाग द्वारा जमकर लापरवाही बरती गई ।
मुख्यमंत्री कन्या सामुहिक विवाह योजनांतर्गत सामुहिक विवाह समारोह में महिला बाल विकास विभाग के द्वारा नगर के इंडोर स्टेडियम कुरूद में 22 जोडा का आदर्श विवाह संपन्न हुआ।
जिसमें महिला बाल विकास विभाग कुरूद एवं मगरलोड से 22 जोडे ने नवदाम्पत्य जीवन में प्रवेश कर सात वचन और सात फेरे लिये।
वर वधु लिये सात फेरे
कुरूद ब्लाक से वर हेमशंकर साहू भखारा संग राधिका साहू बिरेझरए राजेश कुमार बघेल गोतियारडीह संग वंदना अंसारी गोबराए भूपेश कुमार रात्रे डोमा संग कविता अंसारी गोबराए युवराज साहू सेलद्वीप संग ज्योति साहू रामपुरए टिकेश्वर यादव पोटियाडीह संग देविका यादव देवरीए रिंकु नगारची भरदा संग दिनेश्वरी नगारची चर्राए नरेंद्र नगारची मुरा संग रजनी नगारची रायपुरए तिलेश नगारची मुरा संग लक्ष्मी नगारची रायपुरए सुभाष यादव राजपुर संग शारदा यादव तरसींवाए हीराचंद यादव मानिकचैरी संग डामेश्वरी यादव करगाए लालचंद यादव कौंदकेरा संग गायत्री यादव बेलगांवए ललित कुमार साहू डोटोपार संग दामिनी साहू रामपुर एवं मगरलोड ब्लाक से वर वेदराम ध्रुव हथबंध संग सोमती सोरी परसदाखुर्दए नेकराम हतबंध संग नीतू ध्रुव कुकदाए डोगेश्वर सतनामी घोंठ संग भारती सतनामी धौराभांठाए दुर्गेश कुमार कमरौद संग टिकेश्वर ध्रुव बेलोराए बाबूलाल निषाद मगरलोड संग केशर निषाद मगरलोड से गजेंद्र यादव कजकन्हार संग पूर्णिमा यादव मारागांवए डोमेश कुमार मारागांव संग प्रियंका पटेल साल्हेटोलाए उमेश कुमार बरारी संग चंद्रकला गिरोलाडीहए कामेश्वर सोम मोहेरा संग ममता सिन्हा मोहेराए लीलाधर चटौद संग देवबती पिपरौद आदि वर वधु ने गृहस्थ जीवन में बंधे।
विभग द्वारा चांदी का मंगलसूत्रए बिछियाए वर वधु के कपडे कुर्ता पजामाए साड़ी ब्लाउजए पेटिकोटए चुन्नीए मालाए साफाए स्टील थाली 6 नगए स्टील गिलास 6 नगए स्टील कटोरी 6 नगए स्टील लोटा 1 नगए स्टील ड्रम 1 नगए स्टील चम्मच 6 नगए स्टील टिफिन बाक्स 1 नगए उषा टेबल पंखा 1 नगए स्टील परात 1 नगए प्रेशर कुकर 1 नग आईएसआई मार्काए सफारी सूटकेश 1 नगए वर वध के लिये हाथ घड़ी सोनाटा 1 सेट एवं 1000 रूपये नगद राशि तथा वर को परिवहन राशि 1000 रूपये नगद प्रदान की गई। गायत्री परिवार के द्वारा विवाह संस्कार का सफल संचालन ओमप्रकाश साहू एवं संतोष साहू की टीम द्वारा किया गया।
No comments