वा छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप कुरूद:- सोममवार को ग्राम भेंडरा रावा में झिरिया विश्वकर्मा समाज जिला धमतरी कार्यकारिणी बैठक आहूत की ...
छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज
मुकेश कश्यप कुरूद:- सोममवार को ग्राम भेंडरा रावा में झिरिया विश्वकर्मा समाज जिला धमतरी कार्यकारिणी बैठक आहूत की गई। जिमसें प्रमुख आगामी महासभा के बारे में चर्चा हुई और जनगणना और युवा प्रकोष्ट का चुनाव सम्पन्न हुआ। इस दौरान विश्वकर्मा समाज जिला अध्यक्ष रामप्यारे विश्वकर्मा ,उपाध्यक्ष सेसनारायन विश्वकर्मा ,सचिव परदेसी विश्वकर्मा, प्रदीप विश्वकर्मा,विनोद विश्वकर्मा,अरुण विश्वकर्मा, गणपत विश्वकर्मा ,तामेश्वर विश्वकर्मा, अवध, भागी,नेपाल, चिंता, हेमन्त, विश्वकर्मा, युवा प्रकोष्ट जिला अध्यक्ष मोती विश्वकर्मा, जिला युवा प्रकोष्ट जिला सचिव हेमराज विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।
No comments