दुर्ग: - दुर्ग जिले के अमलेश्वर थाना अंतगर्त क्षेत्र में जिला पंचायत सदस्य मोनू साहू की गुंडागर्दी का शिकार एक पत्रकार हो गया।प्राप्त जानकार...
दुर्ग:- दुर्ग जिले के अमलेश्वर थाना अंतगर्त क्षेत्र में जिला पंचायत सदस्य मोनू साहू की गुंडागर्दी का शिकार एक पत्रकार हो गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार अमलेश्वर थाना अंतगर्त क्षेत्र में कल रात करीब 10:30 बजे वुड आईलैंड कॉलोनी में पत्रकार धीरेंद्र गोस्वामी अपने मित्र के साथ वहीं रहने वाले अपने पुराने परिचित रत्नाकर राव से मिलने गए थे जो कि प्रार्थी गोस्वामी को अपनी पत्नी के साथ रास्ते मे ही मिल गए एवं धीरेंद्र गोस्वामी को अपने घर लेकर जा रहे थे इसी बीच जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा नेता मोनू साहू अपने 30 40 साथियों के साथ मंदिर के पास उपस्थित था रत्नाकर राव की पत्नी के साथ छेड़खानी करने लगे और दुपट्टा खींचने लगे जिसका विरोध धीरेंद्र गोस्वामी ने किया जिस पर मोनू साहू और उसके साथी ने धीरेंद्र के ऊपर धारदार हथियार से प्राणघातक हमला कर दिया जिससे धीरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जिस का वर्तमान में इलाज चल रहा है।
आरोपी मोनू साहूमामला संज्ञान में आते ही पत्रकारों का हुजूम अमलेश्वर थाने लगा रहा जिस पर रात 3:30 बजे एफ आई आर दर्ज किया गया एव तत्काल आरोपी मोनू साहू की गिरफ्तारी की गई। इस घटना से समस्त पत्रकारिता जगत पर आक्रोश व्याप्त है।
अपराधी को सजा होनी चाहिए
ReplyDelete