छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज कुरूद:- जय मां काली छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर कुरूद में चैत्र पर्व दिनांक 15अक्टूबर 2023 से 23अक्टूबर 2023 की तैयारी ...
छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज
कुरूद:- जय मां काली छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर कुरूद में चैत्र पर्व दिनांक 15अक्टूबर 2023 से 23अक्टूबर 2023 की तैयारी शुरू हो गई है, जो श्रद्धालुजन मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित कराने चाहते हैं वे मंदिर पुजारी महाराज या मंदिर कार्यालय में संपर्क कर रसीद प्राप्त कर सकते हैं ।
मंदिर समिति के अध्यक्ष सेवक राम साहू ने बताया कि तेल ज्योति कलश स्थापित हेतु करने हेतु 801 रु. व घी ज्योति क्रश ज्योति कलश स्थापित हेतु 1201रु रुपए निर्धारित की गई है। अधिक जानकारी के लिए मंदिर कार्यालय मोबाइल न. 8871305138 से संपर्क कर सकते हैं। यह जानकारी अध्यक्ष सेवक राम ने दी।
संपादक
प्रदीप गंजीर रायपुर (छग)
मो. 9425230709
No comments