छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज गरियाबंद। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार को खुदकुशी के 2 मामले सामने आए हैं. एक युवक और एक युवती की लाश बरामद...
छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज
गरियाबंद। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार को खुदकुशी के 2 मामले सामने आए हैं. एक युवक और एक युवती की लाश बरामद हुई है. पुलिस ने दोनों की लाशें जंगल के अलग-अलग स्थानों से बरामद की है. मृतकों के बीच जीजा-साली का रिश्ता बताया जा रहा है. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतिका टाकेश्वरी हरदी की रहने वाली थी. वहीं मृतक नूनकराम मगरलोड थाना क्षेत्र के सौगा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है ।
हालांकि वह अपनी ससुराल हरदी में ही रहता था. टाकेश्वरी और नूनकराम के बीच जीजा-साली का रिश्ता था.युवती की गंजई के घने जंगल में पेड़ पर लटकी मिली है. लाश 4 से 5 दिन पुरानी बताई जा रही है. वहीं युवक की लाश बेहराबुड़ा के जंगल से बरामद किया गया है. सिटी कोतवाली पुलिस दोनों मामलों में मर्ग कायम कर जांच कर रही है. अधिक जानकारी देते हुए कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र श्याम ने बताया कि टाकेश्वरी 19 मार्च से घर से लापता थी. परिजनों ने उसे ढूढ़ने की कोशिश की, लेकिन कहीं नहीं मिली. आज उसकी लाश गंजई के जंगल मे पेड़ पर लटकी मिली है ।
टाकेश्वरी की अगले महीने शादी होने वाली थी. वहीं नूनकराम होली मनाने अपने गांव गया था. लोगों ने आखिरी बार उसे 20 मार्च को देखा था. परिजनों ने कल उसके लापता होने की सूचना दर्ज कराई थी. आज उसकी लाश जंगल से बरामद हुई है. फिलहाल कोतवाली पुलिस जीजा-साली मामले में मर्ग कायम कर जांच कर रही है. पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच में जुटी है. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि आखिर ऐसे क्या कारण थे, जिसके चलते जीजा-साली को मौत को गले लगाना पड़ा ।
संपादक
प्रदीप गंजीर रायपुर (छ.ग)
मो. 9425230709
No comments