Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

भूपेश सरकार की प्राथमिक कृषि साख.सह. समितियों को बडा तोहफा...... (सभापति गोविंद साहू को प्राथमिक साख सहकारी समितियों ने दिया धन्यवाद)

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप धमतरी । धान का कटोरा छ.ग. में शासन की किसानों की हित में किए जाने वाले सबसे महत्वपूर्ण कार्य धान खरीदी मे...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप धमतरी । धान का कटोरा छ.ग. में शासन की किसानों की हित में किए जाने वाले सबसे महत्वपूर्ण कार्य धान खरीदी मे वर्ष 2020/2021 मे खरीदे गये धान में सुखत की राशि 3%प्रतिशत धमतरी जिले के कुल 74  केंद्रों के लिए एकमुश्त 7 करोड़ 97 लाख 92 हजार 126 रुपए 7,69,79,126.00रूपये छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी किए जाने पर माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के प्रति गोविन्द साहू सभापति सहकारिता एवं उद्योग जिला पंचायत धमतरी ने आभार व्यक्त किया है जो हमेशा सक्रिय रहकर धान खरीदी, किसानों, समितियों को हमेशा सहयोग करते हैं।

इससे किसानी एवं किसानों की संस्था प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितिया फिर से सशक्त एवं मजबूत होंगे।कई समितियां विभिन्न कारणों से नुकसान में पहुंच जाता था उन्हें उठाने का फिर बीड़ा उठाया गया है जिन से संचालक मंडल  में भारी उत्साह है।धमतरी जिले में शाखा वार निम्न प्रकार से राशि प्राप्त हुआ है ।धमतरी शाखा में

 (10) केंद्र में 8404942.39

 संबलपुर शाखा (8) केंद्र में 5773571.77 ,नगरी शाखा (10) केंद्र में 19682408.62

 मगरलोड शाखा (8) केंद्र में 14077414.08,बडे करेली शाखा (5) केंद्र में 4593244.73 ,कुरूद शाखा (9) केंद्र में 4657685.40

 नारी शाखा (4) केंद्र में 2182758.80 ,मरौद शाखा(4) केंद्र में 2290354.40

 दरबा शाखा(5) केंद्र में 2256697.53

 भखारा शाखा(6) केंद्र में 5223941.76 

एवं कोर्रा शाखा में 7837107.19 लाख रूपये प्राप्त हुआ है जिससे जिले की सभी समितियों में होली का उत्साह दोगुना हो गया है। फिर से एक बार गांव गरीब एवं किसानों की हितैषी सरकार साबित हुई है।

No comments