छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप कुरूद:- स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग के निर्देशानुसार 21 मार्च से 04 अप्रैल तक सुपोषण पखवाड़ा मनाया...
मुकेश कश्यप कुरूद:- स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग के निर्देशानुसार 21 मार्च से 04 अप्रैल तक सुपोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है।इसी कडी में संजय नगर डिपो रोड स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र में सुपोषण पखवाड़ा का भव्य शुभारंभ नगर पंचायत उपाध्यक्ष मंजू प्रमोद साहू, सभापति मनीष साहू, महामंत्री प्रमोद साहू द्वारा किया गया।इस कार्यक्रम अंतर्गत पूरे पखवाड़े भर प्रतिदिन विभिन्न सोपान आयोजित किये जाएंगे। आज प्रथम दिवस पूरे वार्ड में जागरूकता रैली निकाली गई ।
आंगनबाड़ी आना है- बच्चे का वजन कराना है आदि स्लोगन व नारों से जनमानस को जागरूक किया गया।उपाध्यक्ष श्रीमति मंजू प्रमोद साहू ने माताओं को समय- समय पर स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार बच्चो को दी जाने वाली विटामिन व आयरन की खुराक देने व टीका लगवाने का आव्हान किया।
सभापति मनीष साहू ने कहा की बच्चो का नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण व आंगनबाड़ी मे वजन कराना चाहिये। जिससे बच्चो के उचित शारीरिक विकास का पता चलता है।इस अवसर पर मोहित ध्रुव, शिक्षक भावेश चंद्रवंशी, लक्ष्मी नारायण ध्रुव,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रूखमणी चंद्राकर, सहायिका डामिन साहू, गीता सेन नगर के नागरिक व पालकगण उपस्थित थे।
No comments