छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज धमतरी । राज मानस संघ के सचिव डॉ जे एल देवांगन एवं सहसचिव डॉ भूषण लाल चन्द्राकर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 09...
छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज
धमतरी । राज मानस संघ के सचिव डॉ जे एल देवांगन एवं सहसचिव डॉ भूषण लाल चन्द्राकर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 09मार्च 1997 को राज मानस संघ धमतरी छःग का पंजीयन हुआ था जिसका मुख्यालय सत्संग भवन गोकुलपुर धमतरी है ।हमारे धार्मिक संगठन को आज 25 वर्ष पूर्ण हो गए । यह सब सदस्यों की एकता त्याग और निष्ठा का ही परिणाम है ।सबके सहयोग से राजमानस संघ निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर हो रहा है जिनका एक अलग नाम और अलग पहचान है मानस शक्ति केंद्रों के मंडलियों के माध्यम से राम नाम का प्रचार प्रसार करने में अनवरत सेवा दे रहे है ।
छत्तीसगढ़ राज्य के अंतर्गत राज मानस संघ एक ऐसा संगठन है जो धार्मिक क्षेत्र में निस्वार्थ भाव से मानस का प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं , आज लगभग 2500 से 3000 मंडलिया राजमानस संघ से जुड़कर श्री राम कथा कर छत्तीसगढ़ में ही नहीं भारत देश के विभिन्न प्रदेशों में जाकर राजमानस संघ और अपनी-अपनी मंडली के साथ साथ छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर रहे हैं ।
राज मानस संघ के स्थापना आज से 25 वर्ष पूर्व हुआ था जिनके प्रथम अध्यक्ष सुंदर लाल यादव अनुरागी शिक्षक कंडेल, उपाध्यक्ष मन्नू लाल द्विवेदी कुरूद, पुराणिक राम साहू अछोटी, कोदूराम चंद्राकर खैरा, सचिव भूवनलाल निर्मल, सहसचिव योगेश्वर साहू, डोमार सिंह दादरा, कोषाध्यक्ष प्रकाश गांधी सहकोषाध्यक्ष राधेश्याम सपहा, संरक्षक दाऊद खान राष्ट्रपति पुरस्कृत, डोमार सिंह गजेंद्र, हरिराम महावर एवं सदस्य के रूप में श्रीमती खिलेश्वरी किरण भनपुरी, श्रीमती गीता देवी खरतूली, सलाहकार खूब लाल साहू कतालबोड, जनक लाल वर्मा कुल्हाड़ी, पुरानीक राम साहू गागरा, दीनदयाल देवांगन मंसाराम देवांगन धमतरी, मनराखन सिन्हा गोकुलपुर, लखनलाल साहू भेंडरा रहे ।
वर्तमान अध्यक्ष अर्जुन पुरी गोस्वामी सचिव डॉ जे एल देवांगन सह सचिव एनआर यादवप्राचार्य डॉ भूषण लाल चन्द्राकर ललित शुक्ला लखन साहू प्रेम लाल साहू कोषाध्यक्ष श्री दानी राम साहू सम्माननीय श्री पंडित राजेश शर्मा समाजसेवी डॉ रोशन उपाध्याय अशोक पवार प्राचार्य संरक्षक सम्माननीय श्री सियाराम साहू खूब लाल साहू कोदूराम चंद्राकर पुराणिक राम साहू, श्रीमती खिलेश्वरी किरण, डोमार सिंह दादरा, वरिष्ठ सलाहकार टी आर महल्ला, शिवदयाल साहू, चंपा लाल साहू, दाऊ लाल गजपाल, आरआर साहू, मनमोहन सिन्हा, प्यारेलाल यदु, जोहत राम साहू, बिसहत राम साहू, गणेशराम सोनकल्ले, सीएल विश्वकर्मा, प्यारे लाल साहू एवं रघुपति संदेश के प्रधान संपादक डॉक्टर भूषण चंद्राकर उपाध्यक्ष योगेश्वर साहू, माखनलाल साहू, दयाराम साहू, सुरेश कुमार देवांगन, दिलीप देवांगन, महेंद्र साहू, गुरु शरण साहू, श्रीमती श्यामा देवी साहू, सुलोचना साहू दुष्यंत पटेल दुलार साहू बृजलाल अग्निवंशी पूरनलाल भेसले एवं समस्त पदाधिकारी गणों के द्वारा राज मानस संघ के स्थापना दिवस पर मानस शक्ति केंद्र के समस्त पदाधिकारियों को समस्त आजीवन सदस्यों को एवं मानस के समस्त राम कथा के प्रचारक मंदलोयो को स्थापना दिवस की कोटि कोटि बधाई अनंत अशेष शुभकामनाएं प्रेषित की है ।
संपादक
प्रदीप गंजीर रायपुर (छग)
मो. 9425230709
No comments