Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

ग्राम पंचायत हँकारा के आश्रित ग्राम कसही में विभिन्न विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण एवं भूमि पूजन, मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशु चन्द्राकर

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप धमतरी:-  ग्राम पंचायत हँकारा के आश्रित ग्राम कसही विकासखंड धमतरी में लगभग 12.70 लाख रुपये की लागत बनने वा...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप धमतरी:- ग्राम पंचायत हँकारा के आश्रित ग्राम कसही विकासखंड धमतरी में लगभग 12.70 लाख रुपये की लागत बनने वाली सीसी रोड निर्माण एवं नाली निर्माण का भूमि पूजन किया गया जिसमे वार्ड क्रमांक 08 में कला मंच 2.50 लाख और ,  1.20 लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण, छन्नू चंद्राकर घर से भगवान सिंह खेत की ओर नाली निर्माण 4 लाख रुपए , शिवप्रसाद घर से शरीफ खान घर तक नाली निर्माण 5 लाख की लागत से बनना है।

जिसमे मुख्य अतिथि के रुप में नीशू चन्द्राकर (उपाध्यक्ष जिला पंचायत धमतरी), अध्यक्षता मुकेश कुमार ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत हँकारा, विशिष्ट अतिथि श्रीमती वर्षा साहू ( जनपद सदस्य धमतरी  ) , विक्रांत राव पवार (सचिव जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी ), राजेन्द्र देवांगन ( कोषाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण धमतरी ) ,डॉ. ओमप्रकाश सेन (जोन अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी डाही ) उपस्थित रहे। इस दौरान मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चन्द्राकर ने कार्यक्रम के अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में समाज के सभी वर्गों की बेहतरी के लिए कार्य किया जा रहा है ।

उन्होंने आगे कहा कि राज्य शासन द्वारा राजीव गांधी ग्रामीण भूमि हीन कृषि मजदूर न्याय योजना शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को लाभ मिलना शुरू हो गया है। साथ ही राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी ग्रामीणों को दी और उसका लाभ उठाने उन्हें प्रेरित किया, जनप्रतिनिधि होने के नाते क्षेत्र का विकास हमारी पहली प्राथमिकता है इस सम्बन्ध में आज विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया गया है। 

भूमिपूजन के अवसर पर पवन चन्द्राकर , गोकुल साहू, टेकराम कश्यप, समय साहू, , विजय ध्रुव, लेखराम निर्मलकर, दिलीप कुमार, देवेंद्र कुमार, सुरेंद्र साहू, गणेशराम ध्रुव, उमेश कश्यप, नारद कश्यप, दयालु कश्यप, रामस्वरूप, भूषण धनकर, गोविंद कश्यप, पुनाराम, सुखदेव ध्रुव, रामदयाल, पुष्पेंद्र साहू ( उपसरपंच पूरी ) , अरमान खान, चमन साहू, खिलावन कोसरिया , लक्ष्मण साहू, भूखन सोनबेर, गोपी ध्रुव , भेवेन्द्र साहू ( उपसरपंच अंगारा) ,  घनश्याम साहू (उपसरपंच सेमरा डी.) लछमन साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

No comments