Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

जनपद पंचायत उपाध्यक्ष जानसिंग यादव ने विभिन्न स्कूलों को कंप्यूटर सेट प्रदान किया

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज धमतरी कुरूद । जहां चाह  वहां राह । इस  पंक्ति को  चरितार्थ करते हुए जनपद पंचायत कुरूद क्षेत्र क्रमांक 12  के शासकीय प...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

धमतरी कुरूद । जहां चाह  वहां राह । इस  पंक्ति को  चरितार्थ करते हुए जनपद पंचायत कुरूद क्षेत्र क्रमांक 12  के शासकीय प्राथमिक शाला भैसमुण्डी, शासकीय माध्यमिक शाला भैसमुण्डी, शासकीय नवीन प्राथमिक शाला भैसमुण्डी, शासकीय प्राथमिक शाला चारभाठा, शासकीय माध्यमिक शाला चारभाठा, शासकीय प्राथमिक शाला गुदगुदा, शासकीय माध्यमिक शाला गुदगुदा, शासकीय प्राथमिक शाला सिरसिदा, शासकीय माध्यमिक शाला सिरसिदा, शासकीय प्राथमिक शाला कुहकुहा, शासकीय माध्यमिक शाला कुहकुहा, शासकीय प्राथमिक शाला भरदा के साथ ही शासकीय बालक प्राथमिक शाला नारी को एक-एक सेट कंप्यूटर जनपद  पंचायत उपाध्यक्ष जानसिंग यादव की अनुशंसा से 15 वें वित्त योजना से प्रदाय किया गया। 

दूरदर्शी सोच के कारण यह सब संभव  हुआ है। 

 प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के बच्चों को कंप्यूटर के प्रारंभिक जानकारी,टेक्नॉलॉजी दृष्टिकोण से पढ़ाई हो,नवाचार करने का अवसर भी मिले इन्ही बातों को ध्यान में देते हुए जानसिंग यादव ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के सभी स्कूलों को कंप्यूटर सेट अपनी अनुशंसा से जनपद पंचायत कुरूद द्वारा प्रदान करने के लिए पहल किया गया जिला धमतरी नहीं पूरे प्रदेश में शायद यह पहला जनपद क्षेत्र होगा जहां ग्रामीण स्तर पर प्राथमिक स्कूल, माध्यमिक स्कूल को सत प्रतिशत् कंप्यूटरीकृत किया गया है।

जानसिंग  यादव ने अपने विचार में कहा कि  पढ़ाई पुस्तकीय ज्ञान से शिक्षकों के माध्यम से  मिलता है। इसके पहले गुरूकुल में पढ़ाई लिखाई होता था। लेकिन कोविड- 19  भयंकर महामारी के  समय  बच्चों का स्कूल लॉकडाउन के कारण पूर्ण रूप से बंद हो गया था। लॉकडाउन की अवधि से बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई -  लिखाई कार्य सुचारू रूप से किया गया। कई  गांव के बच्चों के पास मोबाइल नहीं होने के कारण वह अपनी पढ़ाई- लिखाई में पिछड़  गये। इन सब बातों को गंभीरता से लेते हुए अपने निर्वाचन क्षेत्र के बच्चों को संचार क्रांति से जोड़ने के साथ बच्चों का पढ़ाई के प्रति रुचि बड़े। कंप्यूटर के  माउस ,कीबोर्ड, सीपीयू , कंप्यूटर के विभिन्न भाग की जानकारी प्राप्त हो।

आगे  जानसिंग यादव ने यह  भी कहा कि पहले की पढ़ाई और अब की पढ़ाई में बहुत अंतर है‌। बच्चों को  पढ़ाई लिखाई के संबंधित हर संसाधन उपलब्ध कराना  अति आवश्यक है।

बच्चे  देश का भविष्य है , बच्चे पढ़ेंगे विकास गढेंगे।इस कारण संचार क्रांति से जोड़ना भी जरूरी है। क्योंकि वर्तमान में  पुस्तक में मौजूद स्कैनर के माध्यम से बच्चों की  पढ़ाई लिखाई हो रही है।

इस अवसर पर सरपंच रूपेश कुमार निर्मलकर , घनश्याम साहू, अभिमन्यु निषाद, सरपंच प्रतिनिधि धरम साहू, उपसरपंच फगवा राम ध्रुव,पंच देवेन्द्र कुमार साहू, सुखराम सोनकर प्रफुल्ल राव गावड़े,संजय कुमार साहू, कुंजलाल सोनकर,भोज , विद्यालय के प्रधान पाठक ,शिक्षक ,शिक्षिकाएं आदि ग्रामीण जन उपस्थित थे।

         संपादक 

प्रदीप गंजीर रायपुर (छ ग)

मो. 9425230709

No comments