Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

पास्टर की जघन्य हत्या से आक्रोशित संयुक्त मसीह समाज उतरा सड़क पर, हमलावरों का पुतला दहन कर ज्ञापन सौपकर शासन प्रशासन से की हत्यारो की फांसी की मांग

दुर्ग: - बीते दिनों बीजापुर में हुए ईसाई समाज के धर्मगुरु की हत्या को लेकर प्रदेश भर मैं मसीही समुदाय आक्रोशित होता नजर आ रहा है ।इसी कड़ी म...

दुर्ग:- बीते दिनों बीजापुर में हुए ईसाई समाज के धर्मगुरु की हत्या को लेकर प्रदेश भर मैं मसीही समुदाय आक्रोशित होता नजर आ रहा है ।इसी कड़ी में आज दुर्ग जिले में संयुक्त मसीह समाज के युवा सभा के नेतृत्व में दुर्ग के पटेल चौक में हमलावरों का पुतला फूंक कर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। इन दिनों प्रदेश भर में लगातार हो रहे मसीह समुदाय के धर्म स्थलों में तोड़फोड़ और लोगों से मारपीट की घटनाएं हो रही है वही बीजापुर जिले में पादरी शंकर तिमोथी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी इन सभी बातों को लेकर संयुक्त मसीह समाज द्वारा पुतला जलाकर अपना आक्रोश प्रकट किया। 

मृतक को पूर्व में भी मिली थी धमकी जिम्मेदार अधिकारियों को मृतक द्वारा दी भी गयी थी जानकारी

प्रदर्शनकारियों का साफ कहना था की पास्टर यालम शंकर सहृदय मृदुभाषी मिलनसार था और जरूरतमंद लोगों और सताए हुए लोगों जिन को घर से निकाल दिया जाता था ऐसे लोगों की मदद किया करते थे इस कारण पूर्व में भी असामाजिक तत्वों द्वारा उनके एवं अन्य सेवक लोगों को नक्सलवादियों का नाम लेकर पर्ची फेंक कर धमकाने एवं जान से मारने की धमकी दी जा रही थी जिसकी सूचना सोशल मीडिया के द्वारा एवं संबंधित जिले के एसपी एसडीओपी और मतभेद थाना प्रभारी को भी दी जा चुकी थी परंतु इसके बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई जिसके फलस्वरूप 17 मार्च को तथाकथित असामाजिक तत्वों के द्वारा घर में घुसकर यालम शंकर तिमोथी की हत्या कर दी।

मृतक पादरी यालम शंकर टिमोथी

वहीं दूसरी ओर मसीह समुदाय के धर्म स्थलों में तोड़फोड़ और लोगों के साथ मारपीट गाली गलौज की घटनाएं अब आम हो गई है।इन्ही विषयो को लेकर मसीह समाज ने इस हत्या के मामले की न्यायिक जांच कर दोषियों को फांसी की सजा की मांग रखी है और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग भी की है।

No comments