Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

जिम्मेदार अधिकारियो की मिली भगत से चल रहा बिना टेंडर के मैत्री बाग में पार्किंग स्टैंड,रोजाना होती है हज़ारों रुपये की अवैध वसूली

भिलाई:- भिलाई के सबसे लोकप्रिय घूमने की जगह मैत्रीबाग में पार्किंग घोटाला सामने आया है।कोरोना काल मे विगत 2 वर्षों से बन्द मैत्रीबाग जो कि इ...

भिलाई:- भिलाई के सबसे लोकप्रिय घूमने की जगह मैत्रीबाग में पार्किंग घोटाला सामने आया है।कोरोना काल मे विगत 2 वर्षों से बन्द मैत्रीबाग जो कि इसी महीने 1 मार्च से लोगो के लिए खोला गया है जिसका फायदा मैत्री बाग के अधिकारी सायकल/गाड़ी स्टैंड के नाम पर लोगो से अवैध वसूली करवाकर उठा रहे है जबकि सायकल स्टैंड का टेंडर 2020 में ही खत्म हो चुका है।


अधिकारियों के संरक्षण में बगैर टेंडर के ही गार्ड को खड़े करके सायकल गाड़ी स्टैंड विगत 1 महीने से संचालित किया जा रहा था। मामले का खुलासा तब हुआ जब पैसे देने के बावजूद भी एक व्यक्ति की गाड़ी मैत्री बाग के सायकल गाड़ी स्टैंड से दिन दहाड़े चोरी हो गयी।जब वही खड़े गार्ड से इस संबंध में पूछताछ की गई तो गार्ड द्वारा अनभिज्ञता जाहिर करते हुए उल्टा प्रार्थी को ही धमकी दी गयी।वही जिम्मेदार अधिकारियों से भी जानकारी दी गयी तो थाने में शिकायत दर्ज करने की बात कहते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया। अधिकारियों द्वारा सायकल स्टैंड में के पास एक गार्ड को खड़ा कर लोगो से पैसे वसूले जा रहे है।अगर रोज की बात करे तो रोजाना 300 से 600 गाड़िया मैत्री बाग के सायकल स्टैंड में खड़ी की जाती है जिससे रोजाना लगभग 30000 से 60000 रुपये की उगाही होती है जो गार्ड समेत अधिकारियों के जेब मे जाता है।मजे की बात यह है कि इस सायकल स्टैंड में सुरक्षा की दृष्टि से एक भी सीसीटीवी कैमरे नही लगे है।ऐसे में अगर किसी की गाड़ी चोरी भी हो जाती है तो सुराग के लिए कोई  इंतज़ाम नही है ऐसे में चोर इसका फायदा भी उठाते नज़र आ रहे है।इस पूरे मामले की शिकायत नेवई थाने समेत बीएसपी के आला अधिकारियों को भी की गई है।

No comments