छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज कुरूद । ग्राम हसदा न.1 मे माता शीतला में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मनोकामना ज्योति प्रज्जवलित किया जा रहा है। इस वर...
छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज
कुरूद । ग्राम हसदा न.1 मे माता शीतला में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मनोकामना ज्योति प्रज्जवलित किया जा रहा है। इस वर्ष 68 मनोकामना ज्योति प्रज्वलित हो रहा है। ग्राम हसदा न.1 मे प्रत्येक वर्ष समस्त ग्रामीणजनो के सहयोग से माता शीतला का सेवा किया जाता है।
रोज ग्रामीण सुबह-शाम माता का सेवा करते है।रोज सेवा गीत होता है।माता शीतला के पुजारी बनऊ ध्रुव माता के सेवा मे दिन-रात रहते है। माता शीतला के प्रांगण मे पेड़ पौधों की हरियाली देखते ही बनता है। शांत वातावरण मन को मोह लेता है।
संपादक
प्रदीप गंजीर रायपुर (छ.ग)
माे. 9425230709
No comments