Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

राष्ट्रीय परिवार सहायता योजन से पात्र 44 परिवार को मिलेगी 8.80 लाख रुपए: जानसिंग यादव सभापति

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज कुरूद । विगत दिनों जनपद पंचायत कुरूद में शिक्षा स्थायी समिति की बैठक उपाध्यक्ष एवं सभापति जानसिंग यादव की अध्यक्षता म...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

कुरूद । विगत दिनों जनपद पंचायत कुरूद में शिक्षा स्थायी समिति की बैठक उपाध्यक्ष एवं सभापति जानसिंग यादव की अध्यक्षता में हुई, बैठक...

1.राष्ट्रीय विधवा पेंशन 

2.राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन

3.राष्ट्रीय विकलांग पेंशन 

4.मुख्यमंत्री विधवा पेंशन 

5.मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन

6.मुख्यमंत्री परित्यक्ता पेंशन योजना तहत सभी पात्र व्यक्तियों का पेंशन स्वीकृत किया गया ।

राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के तहत उम्र 18 वर्ष से 60 वर्ष की आयु के मृतक व्यक्ति जिनका वर्ष 2002 -2003 के बीपीएल सर्वे सूची में नाम होना चाहिए ऐसे परिवार के मुखिया जो मृतक हो जाने पर परिवार के पात्र सदस्य को राशि- 20000 रूपये देने का प्रावधान है ‌। इसके तहत पात्र आवेदन 44 में कुल ₹8.80 लाख रूपये स्वीकृत किया गया।

उक्त बैठक में शिक्षा स्थाई समिति के जनपद सदस्य संतोष कुमार साहू ,श्रीमती चंद्रलता वीरेंद्र कोसले, शिक्षा स्थाई समिति के सचिव विकास खंड शिक्षा अधिकारी फतेह मोहम्मद कोया, पंचायत इंस्पेक्टर मरकाम, करारोपण अधिकारी गण, सहायक ग्रेड 3 सोनी आदि उपस्थित थे।

        संपादक

प्रदीप गंजीर रायपुर (छ.ग)

माे. 9425230709

No comments