Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

देश-विदेशरूस ने ‘कब्र‍िस्‍तान’ में बदला यूक्रेन का शहर, 9000 लोगों को दफनाया?

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज नई दिल्ली: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच मारियूपोल शहर इस वक्त चर्चा में है. खारकीव, सुमी में तबाही मचाने के बाद अब मारियू...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

नई दिल्ली: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच मारियूपोल शहर इस वक्त चर्चा में है. खारकीव, सुमी में तबाही मचाने के बाद अब मारियूपोल पुतिन की सेना के निशाने पर है. रूस का दावा है कि उसने मारियूपोल को यूक्रेन से ‘आजाद’ कर दिया है. इस बीच वहां की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जो अत्याचार की गवाही दे रही हैं. मारियूपोल में एक विशाल सामूहिक कब्र की तस्वीर सामने आई हैं. मारियूपोल प्रशासन का दावा है कि वहां रूसी सेना ने करीब 9 हजार यूक्रेनी लोगों को मारकर दफना दिया है ।

बता दें कि गुरुवार को कुछ सेटेलाइट इमेज जारी की थीं. ये तस्वीरें Manhush की हैं. जो कि डोनेट्स्क प्रांत का एक शहर है. यह जगह मारियूपोल से करीब 20 किलोमीटर दूर है. तीन अप्रैल की इस तस्वीर के मुताबिक, यहां करीब 200 कब्रें मिली हैं. यहां कब्रों के चार सेक्शन मिले हैं और प्रत्येक की लंबाई 85 मीटर के करीब है. रूस के रक्षा मंत्री के मुताबिक, Mariupol की ‘आजादी’ पर व्लादिमीर पुतिन ने खुशी जाहिर की है. रक्षा मंत्री ने कहा कि Azovstal स्टील प्लांट के अलावा बाकी पूरे शहर पर मॉस्को का कब्जा है. स्टील प्लांट में फिलहाल यूक्रेनी सैनिक मौजूद हैं. युद्ध में पुतिन की मदद कर रहे चेचन विद्रोही Ramzan Kadyrov के लोगों ने भी कहा है कि मारियूपोल को तबाह करने का स्पेशन ऑपरेशन पूरा हो चुका है. इस बीच मारियूपोल से लोगों को निकाले जाने का काम जारी है. यहां से लोगों को Zaporizhzhia (यूक्रेन के शहर) भेजा जा रहा. हालांकि, लोगों को निकाले जाने का काम इतना आसान नहीं है.

No comments