छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप कुरुद:- शासकीय हाई स्कूल सेलदीप में कक्षा नवमी में नवप्रवेशी पात्र छात्राओं को शासन की योजना के अंतर्गत...
छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज
मुकेश कश्यप कुरुद:- शासकीय हाई स्कूल सेलदीप में कक्षा नवमी में नवप्रवेशी पात्र छात्राओं को शासन की योजना के अंतर्गत सरस्वती नि:शुल्क साइकिल वितरण किया गया। शाला प्रबंधन विकास समिति के अध्यक्ष भारत भूषण साहू ने सरकार की इस योजना को लाभदायक और जरूरी बताया जिसमे होनहार और मध्यमवर्गीय बच्चे जो साइकिल लेने में असमर्थ है शासन का उनके लिए स्कूल आने जाने के लिए साधन की व्यवस्था करना आवश्यक था जिससे बच्चे को स्कूल आने जाने में कोई परेशानी न हो एवम् सरकार का आभार व्यक्त किया।
साइकिल पाकर छात्राओं एवम् पालकों के चेहरे में खुशी देखी गई। इस कार्यक्रम में सदस्यगण से.नि. शिक्षक श्री अवध राम साहू जी, उपसरपंच श्री नेमचंद साहू जी तथा पालकगन व वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे । इस कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक गण आर के निषाद, सी एल साहू, पी एन मंडावी, जी आर ध्रुव उपस्थित रहे।
No comments