Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल कुरूद में निशुल्क साइकिल हुआ वितरण

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप कुरुद:- बेहतर व निशुल्क शिक्षा तथा पढ़ाई में दूरी की बाधा दूर करने के उद्देश्य से स्कूल शिक्षा विभाग की मह...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप कुरुद:- बेहतर व निशुल्क शिक्षा तथा पढ़ाई में दूरी की बाधा दूर करने के उद्देश्य से स्कूल शिक्षा विभाग की महत्वाकांक्षी योजना सरस्वती साइकिल योजना अन्तर्गत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल कुरूद में निशुल्क साइकिल का वितरण किया गया।स्कूल प्रबंधन व शाला विकास समिति के अध्यक्ष मनीष साहू ने बालिकाओं को निशुल्क साइकिल वितरण कर उनके उज्जवल भविष्य के लिये प्रोत्साहित किया। साथ ही उन्होंने कहा कि पहले दूरस्थ अंचल की बहूत सी बालिकाये स्कूल की दूरी अधिक होने के कारण पढाई से वंचित रह जाती थी परंतु शासन की योजनाओं से बालिकाओं को स्कूल आने में समस्याये नहीं होगी।स्कूल में अध्ययनरत बालिकाएं व पालको ने साइकिल पाकर काफी खुशी जताई ।

विकासखंड शिक्षाधिकारी एफ एम कोया व बी आर सी सी राजेश पांडे ने बालिकाओं की उज्जवल भविष्य की कामना करते हूये बालिकाओं को सदा प्रगति के पथ पर आगे बढने के लिये प्रेरित किया।

सायकल वितरण समारोह के अवसर पर शाला विकास प्रबंधन समिती के सदस्य अब्दुल लतीफ उस्मानी, एश्वर्य साहू प्राचार्य द्वय मीना गुप्ता व मेनेश कुमार सिंह शिक्षक आर डी साहू, धन्जय ठाकुर, शिवकुमार निषाद, खिलेन्द्र साहू, पिटर टारजन तिक्का, विकास छाबडा, मेनका साहू, एलिस एक्का, पद्मावती व समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं ,बच्चे व पालकगण उपस्थित थे।

No comments