छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप कुरुद :- नगर में नेशनल हाइवे से जुड़ा कुरुद प्रवेश द्वार पर नवनिर्मित फोर लेन रोड में विगत क़ई महीनों से लो...
छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज
मुकेश कश्यप कुरुद :- नगर में नेशनल हाइवे से जुड़ा कुरुद प्रवेश द्वार पर नवनिर्मित फोर लेन रोड में विगत क़ई महीनों से लोगो को आने जाने में सुविधा तो मिली थी पर कुरुद व क्षेत्र के लोगो को साँधा में रोड में मार्ग के बहुत अधिक ऊँचा होने से काफी मशक्कत व दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा था ,छोटे वाहनों से लेकर हर बड़ी गाड़ियों को इस मार्ग में चढ़ने व उतरने के समय परेशानी असुविधा होती थी जिससे गंभीर दुर्घटना आये दिन होती थी इस समस्या को लेकर नगर के अधिवक्ता व समाजसेवी रमेश पांडेय ने जिला कलेक्टर सहित नेशनल हाईवे निर्माण ऑथरिटी से संपर्क कर आवेदन देकर जल्द से जल्द इसमे मरम्मत प्रारम्भ करने आग्रह किया था व मरम्मत कार्य नही किये जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी थी जिसे गंभीरता पूर्वक विचार कर जनहित के परेशानियों को देखते हुए जिलाधीश महोदय व नेशनल हाईवे निर्माण अथरिटी ने तत्काल एक्शन लेते हुए इस मार्ग को निर्माण करने के आशय व लोगो की असुविधा को ध्यान रख उक्त मार्ग के निर्माण के लिए फौरी कार्यवाही कर मार्ग को बन्द कर एसड़ीओपी कार्यालय से मार्ग का डायवर्सन करके राहत प्रदान की है
व निर्माण कार्य को त्वरित गति से शुरू किया है जिससे सम्भावना है कि मार्ग का जल्द ही निर्माण होकर आम जनता को हो रही असुविधा से लाभ मिलेगा,
मंगलवार को श्री पांडेय ने ग्राम कोडापार पूर्व सरपंच व सेक्टर प्रभारी दुरेन्द्र साहू,चंद्रिका साहू,अवध ध्रुव,नागेंद्र साहू,सन्तोष प्रजापति, लव चंद्राकर ,प्रदीप साहू आदि के साथ इसका निरीक्षण कर इस कार्य को प्रारम्भ करने के लिये जिला कलेक्टर सहित नेशनल हाईवे निर्माण अथरिटी का आभार जताया।श्री पांडेय ने कहा कि विगत दिनों इस रास्ते से गुजरने पर हो रही दिक्कतों के बारे में कलेक्टर व निर्माण अथरिटी को सुधार कार्य कराने के लिए आग्रह किया था,जिसे उन्होंने प्रारंभ कर जनता के हित मे कदम उठाया है।
जो कि काबिले तारीफ योग्य है आम जनता के लिए सड़क बिजली पानी की सुविधा सर्व सुलभ हो जिसका पूरा प्रयास भूपेश बघेल की सरकार कर रही है जिसके तहत कुरुद नगर में नए रोड का निर्माण किया जाकर जनता की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा है जनता के हितों के लिए जमीनी स्तर पर हमेशा लड़ने का संकल्प है जिससे कि जनता के हितो की पूर्ती होऔर जनता कोप्राप्त होने वाली सुविधा से आम नागरिक वंचित ना हो l
No comments