छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप कुरुद:- नगर के वार्ड क्रमांक 5 ब्राह्मण पारा में वार्डवासियों के सहयोग से जारी श्रीमद् भागवत कथा में भानु...
छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज
मुकेश कश्यप कुरुद:- नगर के वार्ड क्रमांक 5 ब्राह्मण पारा में वार्डवासियों के सहयोग से जारी श्रीमद् भागवत कथा में भानु चन्द्राकर वार्ड पार्षद एवं नेता प्रतिपक्ष नगर पंचायत कुरूद व भाजपा पूर्व ज़िला उपाध्यक्ष ने
शामिल होकर कथा रसपान किया और आर्शीवाद प्राप्त कर जनकल्याण की कामना की।चैत्र नवरात्रि उत्सव के दौरान प्रारम्भ हुई यह भागवत महापुराण कथा 14 अप्रैल तक जारी रहेगी।श्री भानु ने बताया कि कथा वाचक पं. नागेश्वर प्रसाद तिवारी जी के श्रीमुख से मनमोहक कथा वाचन सहित संगीत से परिपूर्ण यह भागवत का आयोजन निश्चित रूप से हमारे वार्ड
सहित पुरे नगर के श्रद्धालुओं के लिए फलदायी है।इस आयोजन में वार्ड की महिलाओं का सहयोग प्राप्त हो रहा है।इस अवसर पर प्रतिष्ठित नागरिक मिथलेश बैस , प्रभात बैस, खेदन प्रसाद तिवारी, ऋषि सोनी, आकाश तिवारी , नीरज चन्द्राकर , दीपमाला चन्द्राकर सहित वार्ड की मातृशक्तियां व आमजन शामिल हो रहे है ।
No comments