Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

चंडी मंदिर कुरुद में बनाई गई भव्य रंगोली को देखने उमड़े श्रद्धालु

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप कुरुद:- नगर सहित अंचल में चैत्र नवरात्रि का हर्षोल्लास छाया हुआ है, नगर की आराध्य देवी माँ चंडी मंदिर प्र...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप कुरुद:- नगर सहित अंचल में चैत्र नवरात्रि का हर्षोल्लास छाया हुआ है, नगर की आराध्य देवी माँ चंडी मंदिर प्रांगण में इंदिरा कला एवं संगीत विश्वविद्यालय से फाइन आर्ट के कलाकार अवध कुमार कंवर गाडाडीह एवं साथी कलाकार सोमनाथ कवर जोरातराई ने भव्य रंगोली का निर्माण किया है ,जिसे देखने भक्त गण उमड़ने लगे है।इस मनभावन कलाकृति की सभी तारीफ कर रहे है।

इस रंगोली में चण्डी माता का जंवारा विसर्जन एवम भद्रकाली का रौद्र रूप को दर्शाया गया है ,जिसे देखने के लिये श्रद्धालुजनों का तांता लगा हुआ है।रंगोली निर्माण में विशेष सहयोग एवं आभार के लिए श्री ट्रस्ट चंडी मंदिर कुरूद, पुजारी श्री जितेन्द्र नाथ योगी, ढालेंद्र सेन, राकेश बैस,उमेश साहू, मुकेश कुमार एवम समस्त नगरवासी का आभार जताया गया है।

No comments