Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

एम्बिशन पब्लिक स्कूल मेघा में 10वी का परीक्षाफल रहा शत प्रतिशत

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप@कुरुद:- एम्बिशन पब्लिक स्कूल मेघा में कक्षा 10वी बोर्ड में अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राओ ने शानदार सफलता हासिल...


छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप@कुरुद:- एम्बिशन पब्लिक स्कूल मेघा में कक्षा 10वी बोर्ड में अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राओ ने शानदार सफलता हासिल कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है।विद्यालय में प्रथम कु.मीनाक्षी गुप्ता 94.16 % ,द्वितीय कु.लीना साहू 86.16% ,तृतीय कु.लोमीन निषाद 84.50% व चतुर्थ स्थान कु.वंदिता 82.66% प्रतिशत अंको के साथ परीक्षा उत्तीर्ण किया है।

प्राचार्य श्री साहू ने इस शानदार परिणाम कहा कि सभी बच्चे पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ हर गतिविधि में भाग लेकर एक लक्ष्य बनाकर अपने-अपने मंजिल को प्राप्त करो और अपने साथ साथ अपने माता पिता व गुरुजनों का नाम रोशन करो।इस उपलब्धि पर विद्यालय के संचालक द्वय लोमश कुमार यादव व अनीश कुमार साहू, संस्था के प्राचार्य हेमंत कुमार साहू शिक्षकगण डुगेश साहू,खेमचंद साहू श्रीमती विजयलक्ष्मी गुप्ता ,सरस्वती पटेल,कीर्ति साहू,निधि शर्मा,छोटी पटेल सहित छात्र-छात्राओं व पालकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए हर्ष जताया है।

No comments