छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज कुरुद:- शनिवार को कांग्रेस भवन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में कांग्रेस जनो ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्...
छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज
कुरुद:- शनिवार को कांग्रेस भवन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में कांग्रेस जनो ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर तिलक वंदन करते हुए उन्हें शत-शत नमन कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष आशीष शर्मा ने स्व. राजीव के व्यक्तित्व व कृतित्व का वर्णन करते हुए उनके राजनीतिक जीवन का वर्णन कर उनके द्वारा किये गए कार्यो व योजनाओ का वर्णन किया। वे आधुनिक भारत के शिल्पकार के रूप में विश्व में विख्यात व हमारे देश के एक ऐसे दूरदर्शी नेता थे, जिन्होंने हम सभी देशवासियों को 21वीं सदी के आधुनिक भारत के निर्माण नींव रखी।मैं उनको शत-शत नमन करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं ।
प्रदेश विधि विभाग के उपाध्यक्ष रमेश पांडेय ने कहा कि राजीव जी आधुनिक भारत के सूचना क्रांति के जनक थे। उन्होंने अपने समय मे विभिन्न जनहित कार्यो से अपनी एक अलग पहचान बनाई।वे कांग्रेस के अनमोल रत्न थे।
इस दौरान जिला कांग्रेस सचिव घनश्याम चंद्राकर, वरिष्ठ कांग्रेसी प्रहलाद चंद्राकर, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष रमेशर साहू, ब्लॉक अध्यक्ष आशीष शर्मा,प्रदेश विधि विभाग उपाध्यक्ष रमेश पांडेय,कोषाध्यक्ष उमाशंकर साहू, एल्डरमैन मनोज अग्रवाल, महामंत्री कृष्ण कुमार साहू,लव चंद्राकर ,ब्लॉक प्रवक्ता योगेश चंद्राकर,ओबीसी कांग्रेस जिला महामंत्री सन्तोष प्रजापति,मुकेश कश्यप,तुलसी साहू,दादू साहू सहित कांग्रेस जन उपस्थित थे।यह जानकारी मीडिया प्रभारी मुकेश कश्यप ने दी।
No comments