Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

उड़ेना में दीक्षांत समारोह सम्पन्न

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप कुरुद:- शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय उड़ेना में शिक्षा सत्र के अंत में दीक्षांत समारोह का आयोजन किय...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप कुरुद:- शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय उड़ेना में शिक्षा सत्र के अंत में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया ।जिसमें ग्राम के वरिष्ठ जनों शाला प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों पालकों,व बालको की उपस्थिति में कक्षा 1 से 8 तक के सभी बच्चों की परीक्षा परिणाम की घोषणा की गई ।

एवं सभी कक्षाओं में प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाले छात्रों को मेडल ,व प्रगति पत्रक देकर सम्मानित किया गया ।

इस कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजन वंदन के साथ प्रारंभ हुई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम के सरपंच महोदया श्रीमती नेहा सदानंद साहू शाला प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष खिलावन चंद्राकर शिक्षाविद रूप राम साहू,भोज लाल साहू, पवन कुमार नवरंगे, पवन कुमार देवदास ,प्रधान पाठक माध्यमिक शाला, केशव राम सिन्हा ,श्रीमती मोनिका दीवान , मनोज कुमार साहू प्रधान पाठक ,प्राथमिक शाला, विष्णुप्रसाद हिरवानी, नेहा हिंदुजा, भगवती पटेल कु.उर्मिला पाटिल सहित सभी शिक्षकों की उपस्थिति सराहनीय रही ,कार्यक्रम का संचालन केशव राम सिन्हा के द्वारा किया गया। 

इस अवसर पर अतिथियों ने अपना विचार बच्चों को संबोधित किया ।जिसमें कहा गया कि विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का विशेष महत्व है अतः आप को अनुशासन में रहकर आगे की शिक्षा पढ़ाई करनी चाहिए गुरु के बताए हुए मार्ग पर चलें ऐसा कार्य न करें जिससे आपको अपमानित होना पड़े ।अतः आप सभी आपके गुरुओं के बताए मार्ग पर चलने का प्रयास करें और एक अच्छा नागरिक बनकर अपना नाम परिवार का नाम गांव का नाम रोशन करें। 

इस प्रकार कक्षा आठवी व पांचवी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चो को रूप राम साहू शिक्षाविद द्वारा 100 रुपये से प्रोत्साहित किया गया । 

प्राथमिक विभाग में कक्षा पहली प्रथम लुभानी यादव ,द्वितीय निष्ठा साहू ,तृतीय पारवी कुर्रे ,कक्षा दूसरी प्रथम उमंग साहू ,द्वितीय डिंपल निर्मलकर ,तृतीय लाकेश्वर दीवान ,इसी क्रम में कक्षा तीसरी रुद्राक्ष कुर्रे लक्ष्मण कंवर गुंजन , चौथी प्रथम दुर्गा रानी साहू ,भावेश कुमार जांगड़े ,जानवी कक्षा 5वी नेहा बंजारे , टोमन निर्मलकर ,विश्वमाला ,इसी प्रकार माध्यमिक विभाग में 8 वी प्रथम दुर्गेश्वरी ,द्वितीय डिम्पल,तृतीय ऋषभ ,7वी प्रथम नम्रता साहू,द्वितीय ईश्वरी यादव,तृतीय डोमेश्वरी साहू,

कक्षा 6 वी प्रथम रामकृष्णा साहु ,द्वितीय वेदनारायण

तृतीय रितेश, सभी स्थान लेने वाले बच्चो को मेडल शाला परिवार उड़ेना के द्वारा प्रदान किया गया । इस कार्य क्रम में गांव के पहुच से पालको की उपस्थिति सराहनीय रही ।

No comments