Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

किरण पब्लिक स्कूल कुरुद में स्थानीय परीक्षाओ का परिणाम हुआ जारी

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज कुरुद:- सोमवार को किरण पब्लिक स्कूल कुरुद में शिक्षा सत्र 2021-22 अंतर्गत स्थानीय परीक्षाओ का परिणाम जारी किया गया। सुब...


छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

कुरुद:- सोमवार को किरण पब्लिक स्कूल कुरुद में शिक्षा सत्र 2021-22 अंतर्गत स्थानीय परीक्षाओ का परिणाम जारी किया गया। सुबह से ही बच्चों में अपने परिणाम को जानने की उत्सुकता देखी गई। निर्धारित समय पर कक्षा केजी वन से नवमी तथा ग्यारहवीं के परिणाम की घोषणा पश्चात कक्षा शिक्षको द्वारा छात्र-छात्राओं व पालकों को प्रगतिपत्रक प्रदान किया गया।विद्यालय प्रबन्धन व शिक्षक स्टाफ ने उत्कृष्ट परिणाम लाने वाले बच्चों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

बच्चों ने सभी का मूंह मीठा कर आर्शीवाद प्राप्त किया और अपने शानदार परिणाम को अपनी कड़ी मेहनत, माता-पिता के आशीर्वाद व शिक्षकों के प्रेरणादाई मार्गदर्शन का फल बताया।इस दौरान बच्चों में हर्ष का माहौल रहा, सभी मीठी मुस्कान के साथ विद्यालय से घर की ओर रवाना हुए।

            इस अवसर पर विद्या किरण शिक्षण समिति अध्यक्ष गोविंद मगर,सचिव गोपाल मगर ,वनिता मगर, प्राचार्य अंकिता सिंह, आर.के.खरे, मुकेश कश्यप, कमल साहू, वेदप्रकाश कंवर, वेदलता सिन्हा,पोषण साहू,जमुना देवांगन,शीलनिधि साहू,नवीन यादव,गोपिका साहू,भाग्यश्री सोनवानी,चैतन्य साहू,डिलेश्वरी साहू,अरसी रिजवी, रवीना ध्रुव,तीरथ दीवान,भगवान दास जोशी,ऋतु निर्मलकर सहित समस्त छात्र-छात्राएं व पालकगण उपस्थित थे।यह जानकारी शिक्षक मुकेश कश्यप ने दी।

No comments