Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

ग्राम उड़ेना के शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक शाला में बाल रचनात्मक ग्रीष्मकालीन शिविर का हो रहा आयोजन

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप@कुरुद:- शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक शाला उड़ेना संकुल झिरिया विकासखंड धमतरी में बाल रचनात्मक ग्रीष्मकालीन श...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप@कुरुद:- शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक शाला उड़ेना संकुल झिरिया विकासखंड धमतरी में बाल रचनात्मक ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन जारी है।हर बच्चा जन्म से विलक्षण से परिपूर्ण होता है | जरूरत होती है उसकी प्रतिभा को पहचानने और उसे अवसर प्रदान करने की अतः सभी बच्चों के सहभागी के लिए शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक शाला उड़ेना में रचनात्मक प्रयास के तहत निशुल्क 12 दिवसीय बाल रचनात्मक ग्रीष्मकालीन शिविर दिनांक 10 मई से 21 मई तक आयोजित है | 

प्रधान पाठक मनोज कुमार साहू ने बताया कि शिविर का उद्देश्य है कि बच्चों तथा शिक्षकों के बीच मित्रवत संबंधों को मजबूत करना, शाला समुदाय के साथ बेहतर तालमेल, बच्चों में अभिव्यक्ति क्षमता का विकास ,कला कौशल वैज्ञानिक सोच का विकास नेतृत्व क्षमता का विकास, साथ ही साथ बच्चों की खुशी और समझदारी हेतु वातावरण का निर्माण जो कि उनका बुनियादी अधिकार है ।उक्त भावनात्मक गतिविधि शिविर में गतिविधि संचालन के दौरान बच्चों को निम्नानुसार गतिविधि सिखाया जा रहा है ।

शिविर के दौरान संचालित गतिविधियां जिसमे 10 मई 2022 दिन मंगलवार कविता के साथ कार्य, पेपर से खिलौना ,अखबारी टोपी को आज सम्पन्न हुआ।इसी तरह 

11 मई बुधवार को कविता पाठ, नाम कार्ड निर्माण कागज से मुकुट व मुखौटा निर्माण

12 मई 2022 गुरुवार अंग्रेजी पोयम थम से चित्रकारी ,13 मई अंग्रेजी पोयम ,अंग्रेजी रीडिंग, 14 मई खेल गतिविधि, कहानी पढ़ना ,15 मई सुने हुए  कविता ,कहानी पर चित्र बनाना व लिखना ,16 मई चित्र से  कविता निर्माण, पैटर्न /पहेलियां- छोटे अंकों का पैटर्न निर्माण ,17 मई -TLM निर्माण,- अंक कार्ड , अल्फाबेड, अक्षर कार्ड ,शब्द कार्ड ,कविता पट्टी  ,18 मई- सममिति आकृति कला , अंक में विविध चित्रकरी 19 मई- क्लेआर्ट्स , 20 मई -बाल फ़िल्म प्रदर्शन ,मुखौटा से एकल अभिनय ,सामूहिक नाटक का अभिनय आदि सम्पन्न होगा।

No comments