Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

भाई को मिला संरक्षण सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण - सरपंच मौन...

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज कुरूद :- ग्राम पंचायत परखंदा के सरपंच के संरक्षण में सरकारी भूमि पर इन दिनों अवैध अतिक्रमण बड़े जोरो शोरो से हो रहा है...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

कुरूद :- ग्राम पंचायत परखंदा के सरपंच के संरक्षण में सरकारी भूमि पर इन दिनों अवैध अतिक्रमण बड़े जोरो शोरो से हो रहा है जिसकी शिकायत ग्रामीण द्वारा उच्च अधिकारियों से की गई है। शिकायतकर्ता हेमीन बाई साहू ने बताया कि जिस भूमि पर मेरे ससुर जी 40 वर्ष तक काबिज थे उसके बावजूद सरपंच के द्वारा हमे नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने को कहा गया जिससे हमने स्वयं अतिक्रमण हटा लिया परन्तु भुवन सतनामी जो कि सरपंच का भाई है उसके द्वारा उसी भूमि पर बाउंड्री वाल खड़ा कर अतिक्रमण किया जा रहा है ।

जिसकी शिकायत मैंने सरपंच से की, परन्तु सरपंच द्वारा मैं कुछ नही करूँगा कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया जो कि भेदभाव पूर्ण व्यवहार को दशा रहा है। व गांव के ही एक व्यक्ति ने भी हीरा राम साहू पिता स्व परदेसी राम साहू का जमीन राजस्व विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 2001 अधिकार पत्र में 1623/9 मेरे नाम पर अंकित है जिसका लंबाई 18 गुना 1570 साल पुराना है उसी जमीन पर आज भुवन राम सतनामी द्वारा बाउंड्री वाल किया जा रहा है जिस पर ग्राम पंचायत परखंदा विशेषकर सरपंच के द्वारा किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं कियाा गया ।

क्योंकि भुवन सतनामी उसका भाई है इस कारण इस विषय को सरपंच द्वारा टालमटोल बात करते है एवं कुछ कहने पर सतनामी जाती हूं करके धमकी दिया जाता है मैं मानसिक रूप से बहुत परेशान रहता हूं, ग्राम पंचायत की भूमि पर मनमानी करते हुए कई जगहों पर बाउंड्री वाल खड़ा कर अवैध अतिक्रमण कर लिया गया है जो कि सरपंच की मनमानी को उजागर कर रहा है।

       संपादक

प्रदीप गंजीर रायपुर (छ.ग)

माे. 9425230709

No comments