छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप नवापारा राजिम - स्थानीय कहार भोई समाज की वार्षिक सम्मेलन संपन्न हुआ. बैठक में परिक्षेत्र के नवापारा सहित...
छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज
मुकेश कश्यप नवापारा राजिम - स्थानीय कहार भोई समाज की वार्षिक सम्मेलन संपन्न हुआ. बैठक में परिक्षेत्र के नवापारा सहित पारागांव, राजिम एवं सिर्री के स्वजातीय बंधु शामिल हुए. समाज के अध्यक्ष विक्रम ध्रुम्रकेतु एवं सचिव भुवन अवसरिया ने संयुक्त रूप से बताया कि बैठक में सर्वप्रथम माता कन्हाई परमेश्वरी एवं भोलेनाथ की पूजा अर्चना की गई. तत्पश्चात कोषाध्यक्ष अजय कश्यप व्दारा आय-व्यय विवरण प्रस्तुत किया गया. जिसके बाद बैठक में प्रत्येक स्वजातीय बन्धुओं से उनकी समस्याओं को पूछकर उनका समाधान किया गया ।
इस दौरान अनेक लोगों ने समाज के विकास के लिए अपने सुझाव भी दिए,
वहीं कई लोगों ने नवयुवकों को आगे लाने सुझाव भी दिया. चूंकि पदाधिकारियों का कार्यकाल पूर्ण हो गया था, लिहाजा पदाधिकारियों के निर्वाचन का प्रस्ताव रखा गया. जिस पर सभी ने एकमतेन पुराने पदाधिकारियों को ही वर्तमान में पद पर बने रहने का सुझाव दिया, जिससे पदाधिकारियों का निर्वाचन नहीं हुआ और वर्तमान पदाधिकारियों का कार्यकाल आगे बढ़ाया गया ।
बैठक में पूर्व अध्यक्ष दुर्गा गौतम, पूर्व कोषाध्यक्ष कार्तिकराम घेवरिया एवं खिलावन कहार, अर्जुन यमराज, रामाधार घेवरिया, कमलेश यमराज, हेमंत सैनिक, रोशन कहार, मनीष ध्रुम्रकेतु, मदन कहार, संदीप सैनिक, राजेश कश्यप, दिलीप अवसरिया, राजिम से गोविंद मांछल, बिसौहा मांछल, विजय कश्यप, पारागांव से कुमार नाग, नरेश कश्यप, वीरेन्द्र गौतम, सिर्री से कोबिद बोयर, प्रीतराम नाग, पोषण घेवरिया, रायपुर से डेरहा प्रसाद कहार सहित अनेकों स्वजातीय बन्धु उपस्थित थे।
No comments