Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

संत कबीर जयंती कार्यक्रम मे शामिल हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चन्द्राकर

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप @धमतरी:- संत कबीर दास की जयंती पर मानिकपुरी पनिका समाज जिला धमतरी छत्तीसगढ़ के तत्वधान में डोंगेश्वर धाम दे...


छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप @धमतरी:- संत कबीर दास की जयंती पर मानिकपुरी पनिका समाज जिला धमतरी छत्तीसगढ़ के तत्वधान में डोंगेश्वर धाम देवपुर के कबीर समुदायिक भवन में कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चन्द्राकर , कार्यक्रम की अध्यक्षता चेतन यदु ( सरपंच ग्राम पंचायत देवपुर ), विशिष्ट अतिथि पन्नालाल साहू ( उपसरपंच ग्राम पंचायत देवपुर ), घनश्याम साहू ( अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण ), राम कुमार कौशल ( पूर्व जनपद अध्यक्ष धमतरी ), लक्की जैन ( पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष पी. जी. कालेज ) , विजेन्द्र रामटेके ( युवा नेता धमतरी ),देवलाल साहू (स्कूल समिति अध्यक्ष देवपुर )उपस्थित रहे सर्वप्रथम लोगों ने संत कबीर दास के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। कार्यक्रम में लोगों को संत कबीर दास के सिद्धांतों पर चलने के लिए प्रेरित किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चन्द्राकर ने कहा कि हिंदुस्तान संत-महात्माओं की धरती है। संत कबीरदास जनमानस में रचे-बसे हैं। जब हम निराश होते हैं, तो उनके दोहे और साखियां हमारा मार्गदर्शन करते हैं। इसलिए कबीर दास की शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं। 

साथ ही संबोधन के दौरान कबीर दास जी के दोहे बड़ा हुआ तो क्या हुआ, जैसे पेड़ खजूर चढ़ै तो चाखे प्रेम रस गिरे तो चकनाचूर की अर्थ को बताया व समाज की मांग पर समुदायिक भवन निर्माण हेतु 02.50 लाख रुपये की घोषणा की . विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष घनश्याम साहू ने कहा कि संत कबीर दास ने समाज को समरसता व समानता का रास्ता दिखाया। उन्होंने लोगों को कुरीतियों, आडंबरों व भेदभाव से दूर करने के लिए प्रेरित किया। पूर्व जनपद अध्यक्ष रामकुमार कौशल ने कहा कि संत कबीर दास कहते थे कि मनुष्य मात्र से प्रेम ही मानव धर्म होगा। उनका पूरा जीवन ही सबसे अच्छा उदाहरण है। इस दौरान तेवदास मानिकपुरी, अरुण दास मानिकपुरी, रोहित दास मानिकपुरी, गोविंद दास मानिकपुरी, गुरुदास मानिकपुरी, हेमंत दास मानिकपुरी, नीलू दास मानिकपुरी, कोमल दास मानिकपुरी, नंदकुमार मानिकपुरी, तिलक दास मानिकपुरी, मुक्ता दास, सत्य प्रकाश, महंत लाल दास, ज्ञानदास, तुलसीदास , जयपाल नेताम सहित बड़ी संख्या में समाज के पदाधिकारी एवं समाज जन उपस्थित रहे।

No comments