Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

बी एस पी द्वारा अवैध कब्जेधारिओ और भूमाफ़ियायो के विरुद्ध ताबड़ तोड़ कार्यवाही जारी चालीस अवैधकब्जेधारिओ को विभाग द्वारा नोटिस सर्व

भिलाई:-बी एस पी, नगर सेवाये, एनफोर्समेंट विभाग द्वारा मरोदा बस्ती शिव पारा में  अवैध कब्जेधारी द्वारा  बी एस पी भूमि पर अवैध रूप से निर्मित ...


भिलाई:-बी एस पी, नगर सेवाये, एनफोर्समेंट विभाग द्वारा मरोदा बस्ती शिव पारा में  अवैध कब्जेधारी द्वारा  बी एस पी भूमि पर अवैध रूप से निर्मित तीन दुकानों को जे सी बी की सहायता से ढहा दिया गया ।पूर्व में इस अवैध कब्जेधारी को नोटिस देकर काम बंद करवाया गया था ।किंतु अवैध कब्जेधारी द्वारा हठ धर्मिता दिखाते हुए अवैध निर्माण जारी रखे।प्रवर्तन विभाग द्वारा अवैध कब्जेधारियों और भूमाफ़ियायो के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही जारी रहेगा। सेक्टर-6 में आपरेशन मिस्टर नटवरलाल के तहत चालीस अवैध कब्जेधारियों को नोटिस सर्व किया गया है।

साथ ही करोड़ो की भूमि पर भी इन अवैध कब्जेधारियों और भूमाफ़ियायो द्वारा कब्जा कर मकान, दुकान व झुग्गियों  कुछ दलालो के समर्थन से बनाया जा रहा है।अधिकांश अवैधकब्जेधारी विभिन्न अपराधों में लिप्त है जिसमे चोरी, डकैती, मर्डर, बली, नशे के कारोबार में ये कब्जेधारी संलिप्त रहे है ।सयंत्र कर्मियों द्वारा अवैधकब्जेधारिओ की हरकतों से परेशान होकर प्रवर्तन विभाग में कई बार शिकायत किया गया है।अवैध कब्जेधारिओ और भूमाफ़ियायो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान को ऑफिसर्स एसोसिएशन, संयुक्त ट्रेड यूनियन , विभिन्न सामाजिक संगंठनो व बी एस पी कर्मियों का जबरदस्त समर्थन प्राप्त है ।

No comments