Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

क्षेत्र के दौरा में जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चंद्राकर, ग्रामीणों ने रखी विभिन्न मांगे

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप@धमतरी । मंगलवार को जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चंद्राकर अपने निर्वाचन क्षेत्र के ग्राम पंचायत छाती में उपस्...

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप@धमतरी । मंगलवार को जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चंद्राकर अपने निर्वाचन क्षेत्र के ग्राम पंचायत छाती में उपस्थित रहे जहां ग्राम वासियों द्वारा विभिन्न समस्याओं व मांगो से अवगत कराया गया प्रमुख मांगे ग्राम पंचायत सरपंच राकेश देवांगन, शाला प्रबंधन विकास समिति के अध्यक्ष चैतराम साहू व सदस्यों के द्वारा हायर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षकों की मांग की गई उनके द्वारा बताया गया कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छाती विगत 7 वर्षों से संचालित है ।

 जहां अभी तक भूगोल एवं रसायन शास्त्र विषय कि शिक्षकों व प्रत्येक 30 छात्र पर एक शिक्षक की नियुक्ति के तहत स्कूल की दर्ज संख्या के आधार पर 06 शिक्षकों की कमी होने के कारण विद्यार्थियों का अध्यापन कार्य प्रभावित हो रहा है जिस पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष जिला शिक्षा समिति सभापति नीशू चंद्राकर ने तत्काल जिला शिक्षा अधिकारी से चर्चा कर जल्द शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छाती में शिक्षक उपलब्ध करने का आश्वासन दिया इस दौरान तुकाराम साहू, पवन बघेल, राजेंद्र चंद्राकर, शिव चंद्राकर, पारसमणि साहू, कमलेश चंद्राकर, रमेश यादव, राजू चन्द्राकर ,नारायण दास, नारद, तरुण देवांगन ,ललित यादव, राजेन्द्र देवांगन सहित अन्य ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

No comments