छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज रायपुर। आम आदमी पार्टी उत्तर विधान सभा की प्रदेश पर्यवेक्षक दुर्गा झा एवं प्रदेश कार्यालय प्रभारी एम एम हैदरी ने बताय...
छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज
रायपुर। आम आदमी पार्टी उत्तर विधान सभा की प्रदेश पर्यवेक्षक दुर्गा झा एवं प्रदेश कार्यालय प्रभारी एम एम हैदरी ने बताया कि प्रदेश में 25 मई से 25 जून तक चलने वाले इस अभियान में आम जन की भागीदारी और पार्टी से जुड़ने की होड़ सी लगी हुई है वार्ड भ्रमण के दौरान अरविंद केजरीवाल के दिल्ली मॉडल और अब पंजाब के कार्यों के बारे में जनता को बताने की ज़रूरत ही नही लगती लोग खुद से शिक्षा और स्वास्थ्य की चर्चा करने लगते हैं।
रायपुर उत्तर विधानसभा के अध्यक्ष राजाराम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में आमजन कांग्रेस बीजेपी की नूरा कुश्ती से तंग आ चुके हैं इसका उदाहरण हमे विधानसभा भ्रमण में देखने को मिल रहा है युवाओ का पार्टी से जुड़ने का जज़्बा देखते बन रहा है ।
ग्राम मोहल्ला संपर्क अभियान में उत्तर के वरिष्ठ कार्यकर्ता कल्बे हैदर ,संगठन मंत्री अली हाफिज,उपाध्यक्ष अरविंद, उपाध्यक्ष उमेश जंघेल,मीडिया प्रभारी संकल्प दुबे,नीरज गुप्ता,चिन्ना राव,शंकर शेन्द्रे,किशोर सोनी ,भोला श्रीवास,देव मेननआदि मौजूद रहे ।
No comments