छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज कुरुद:- विगत क़ई वर्षों से कुरुद नगर के संत गुरु घासीदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अपने समर्पित सेवाकार्य व उत्कृष्ट ...
छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज
कुरुद:- विगत क़ई वर्षों से कुरुद नगर के संत गुरु घासीदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अपने समर्पित सेवाकार्य व उत्कृष्ट कार्यकाल के लिए अपनी एक खास पहचान बनाने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी गुलाब चंद यादव को सेवानिवृत्ति होने पर उनके निज निवास में पहुंचकर पूर्व छात्रों व गणमान्य जनो ने शाल व श्रीफल के साथ उनका सम्मान किया। साथ ही उनके कार्यकाल को अविस्मरणीय पल के रूप में याद करते हुए सभी ने उनके उज्जवल दीर्घायु की कामना करते हुए उनका आर्शीवाद प्राप्त किया।
गौरतलब है कि कुरुद कालेज में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले गुलाबचंद यादव जो कि वर्ष विगत 1984 से लगातार 2022 तक शासकीय कर्मचारी के रूप में अपनी निरन्तर सेवाएं प्रदान करते रहे। इस दौरान उन्होंने अपनी प्रेरणा व कुशल मार्गदर्शन से सभी कार्यरत कर्मचारियों का महा विद्यालय के कार्यो में समर्पित भाव से सहयोग देते रहे।
इस दौरान उनके निवास पर वरिष्ठ नागरिक खिलेंद्र चंद्राकर,दिनेश चंद्राकर,मुकेश कश्यप,राकेश बैस, खिल्लु यादव,डेमेंद्र साहू,दुर्गेश कश्यप, गोविंद झा सहित मित्रजन व परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।यह जानकारी मुकेश कश्यप ने दी।
No comments