Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

गोजी में हितग्राहियो को राशन कार्ड का वितरण

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज  मुकेश कश्यप@कुरुद:- ग्राम पंचायत गोजी में नए राशन कार्ड का वितरण सरपंच एवं अधिवक्ता थानेश्वर तारक ,उप सरपंच कृष्ण कुमा...

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

 मुकेश कश्यप@कुरुद:- ग्राम पंचायत गोजी में नए राशन कार्ड का वितरण सरपंच एवं अधिवक्ता थानेश्वर तारक ,उप सरपंच कृष्ण कुमार साहू ,पंचगण संजय साहू, विज्ञान साहू ,शांति साहू ,ललित साहू, लक्ष्मी साहू व ग्रामवासी की उपस्थिति में किया गया।राशन कार्ड मिलने पर हितग्राहियों में काफी खुशी व उत्साह देखा गया । तारक जी ने बताया कि जब से छत्तीसगढ़ के यशस्वी माननीय भूपेश बघेल जी मुख्यमंत्री बने हैं तब से गरीब, किसान,व मजदूरों के हितो को ध्यान में रखते हुए काम किया है ।चाहे वह गोधन न्याय योजना हो ,राजीव गांधी न्याय योजना हो व भूमिहीन मजदूर न्याय योजना हो व नए राशन कार्ड योजना हो । 

सभी योजनाओं से मजदूर व किसानों को लाभ मिला है। चाहे पेशे से अधिवक्ता हो ,डॉक्टर हो , शासकीय कर्मचारी हो व राजनीतिक व्यक्तियों लेकिन उनसे पहले हम एक किसान हैं। छत्तीसगढ़ के छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की योजनाओ का लाभ सभी किसानों को मिल रहे हैं ।निश्चित ही छत्तीसगढ़ के ऐसे मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ वासी के दिलों में राज करते हैं ।बहुत कम समय में अपने नाम व छवि पहचान बनाने वाले यशस्वी मुख्यमंत्री को दिल से धन्यवाद देता हूं।

No comments