छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज धमतरी:- छत्तीसगढ़ में शिव सेना के सदस्यता के अंतर्गत मंगलवार को जिला धमतरी में अभियान चलाकर विभिन्न पदों पर पदाधिकार...
छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज
धमतरी:- छत्तीसगढ़ में शिव सेना के सदस्यता के अंतर्गत मंगलवार को जिला धमतरी में अभियान चलाकर विभिन्न पदों पर पदाधिकारियों का गठन किया गया। जिसमें प्रदेश संगठन से पधारे प्रदेश महासचिव रेशम जांगड़े, प्रदेश संगठन मंत्री लोकेश ठाकुर,धमतरी जिला प्रभारी कृष्णा यादव एवं प्रदेश सँगठन सदस्य भेखलाल चन्द्राकर आदि उपस्थित थे।
इनकी उपस्थिति में सर्वसम्मति से धमतरी जिला का अध्यक्ष विनोद सचदेव, उपाध्यक्ष निधिकान्त पाठक, ग्रामीण अध्यक्ष डुमरपाली नूतन साहू, ग्रामीण अध्यक्ष बंजारी किरण कुमार मार्कण्डेय को पद सम्मान दिया गया।सभी ने शपथ ग्रहण के दौरान जिले को नशा मुक्त व अपराध मुक्त करने का प्रण लिया गया।
प्रदेश स्तर से पधारे पदाधिकारियों ने उपस्थित शिव सैनिकों को ओज, उत्साहित एवं प्रगति पर चलने का मार्ग बताया कि कैसे हम राज्य व जिले को प्रगति के मार्ग पर ला सकते है। इस प्रकार सभी ने सदस्यता प्राप्त कर उत्साहित व ओज युक्त महसूस किए।
संपादक
प्रदीप गंजीर रायपुर (छ ग)
मो. 9425230709
No comments