छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप@धमतरी । हम सभी भली-भांति यह जानते हैं कि पर्यावरण का हमारे जीवन में कितना महत्व है, पर्यावरण की ही वजह से ...
छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज
मुकेश कश्यप@धमतरी । हम सभी भली-भांति यह जानते हैं कि पर्यावरण का हमारे जीवन में कितना महत्व है, पर्यावरण की ही वजह से मानव जीवन का अस्तित्व हैं, इसी की बदौलत हमें रोजाना सभी सुविधाएं मिलती है। इस पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय,धमतरी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने वृक्षारोपण किये एवं उपस्थित सभा को शुभकामनाएं दीं।
पर्यावरण दिवस पर विधायक ने कहा कि हमारा संकल्प साफ वातावरण का सपना को पूरा करना है, विश्व पर्यावरण दिवस एक अभियान है, जिसमें पर्यावरण के नकारात्मक प्रभाव को रोकने के लिए इसे मनाया जाता है, इस दिवस पर भारत में विशेष रूप से स्कूलो, कॉलेजों विभिन्न संस्थाओं के द्वारा विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से वृक्षारोपण कर पर्यावरण सुरक्षा की जानकारी देते हुए कला प्रदर्शनी, चित्रकला प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, भाषण आदि का आयोजन कर वृक्षारोपण किया जाता है,
क्योंकि युवाओं की सुरक्षित भविष्य के लिए पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर सदैव ही जानकारी होनी चाहिएं, हम सभी पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आकर अपना योगदान देंगे तभी हम भावीपीढ़ी को स्वस्थ एवं हराभरा पर्यावरण दे पाएंगे। श्रीमती साहू ने आगे कहा किअपने छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण के प्रति अहम योगदान दे सकते हैं पर्यावरण का संरक्षण और संवर्धन हम सभी की प्राथमिकता भी होनी चाहिए और कर्तव्य भी।
No comments