Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

सीता बनी सतनामी समाज के सिकोला बस्ती अध्यक्ष

दुर्ग:-समाज सेवी व दुर्ग नगर निगम स्वच्छता अभियान के ब्रांड एम्बेसडर श्रीमती सीता टण्डन को नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्र 15 सिकोला बस्ती के ...


दुर्ग:-समाज सेवी व दुर्ग नगर निगम स्वच्छता अभियान के ब्रांड एम्बेसडर श्रीमती सीता टण्डन को नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्र 15 सिकोला बस्ती के सतनामी समाज के महिला प्रकोष्ठ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।गत एक मई को समज प्रमुखो की उपस्थिति मे एक आवश्यक बैठक आहूत किया गया था जिसमे सर्व सम्मति से 10 महिलाओ को पदाधिकारी के रूप मे मनोनयन किया गया है सीता टण्डन अध्यक्ष के साथ उपाध्यक्ष पूनम सिरमौर,महासचिव टिकेश्वरी टंडन, सचिव राज बांधे तथा सदस्यों के रूप मे सफरा बंधे,आरती बघेल,सोनिया कुर्रे,सेजन जोशी,लक्ष्मी कुर्रे का मनोनयन किया गया है।लगातार सीता टण्डन के समाजिक सक्रियता को देखते हुए उन्हें सतनामी समाज के महिला उत्थान हेतु एक बङी जिम्मेदारी समाज प्रमुखो ने दी है,अपने नियुक्ति पर सीता टण्डन ने कहा कि जिस विश्वास के साथ समाज ने मुझे जिम्मेदारी दी है उस विश्वास मे खरा उतरने का प्रयास करूंगी समाज मे फैले व्याप्त बुराई को दूर करने का प्रयास किया जायगा;इस नियुक्ति पर समाज के पदाधिकारी व समाजिक लोग सीता को बधाई प्रेषित किया है।

No comments