Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

भीषण गर्मी के बीच प्रशिक्षण कार्यक्रम रद्द करने की मांग को लेकर, कलेक्टर व जिला शिक्षाधिकारी को सौपा ज्ञापन

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज धमतरी  । जिले के अंतर्गत सभी विकासखंड में दिनांक 07/06/2022 से14/06/2022 तक जोनस्तरीय नवा जतन प्रशिक्षण संकुल केंद्र...


छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज
धमतरी  । जिले के अंतर्गत सभी विकासखंड में दिनांक 07/06/2022 से14/06/2022 तक जोनस्तरीय नवा जतन प्रशिक्षण संकुल केंद्रों में आयोजित की गई है। इतनी भीषण गर्मी में किसी भी संकुल केंद्र में प्रशिक्षण कक्ष में अनुकूलित वातावरण नही है, अधिकांश जगह ठंडे पेयजल, कूलर पंखे की भी उचित व्यवस्था नही है। शिक्षको के वाहनों के रखने की भी उचित व्यवस्था नही है जिससे गाड़ियों में आगजनी आदि की संभावना है। मौसम विभाग द्वारा आगामी दिनों में लू भरी हवा की चेतावनी भी दी गई है। ऐसी स्थिति में प्रशिक्षण स्थल में शिक्षको का तन तो रहेगा लेकिन मन गर्मी के कारण विचलित रहेगा जिससे प्रशिक्षण प्रभावित होगा और इसका असर बच्चों की पढ़ाई पर भी साफ दिखाई देगा। शिक्षको के स्वास्थ्य पर भी इस गर्मी का प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है । सभी शिक्षक इन प्रशिक्षणों का बेहतर उपयोग करना चाहते है जो कि प्रशिक्षण में मन से शामिल होकर ही संभव हो पाएगा। भीषण गर्मी की स्थिति को देखते हुए राजनांदगांव, रायगढ़,जशपुर आदि जिलों में प्रशिक्षण संबंधी आदेशों को निरस्त करते हुए अनुकूलित समय में प्रशिक्षण आयोजित करने हेतु जिलाधीश महोदयों द्वारा आदेशित किए गए है।

इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक इकाई कुरुद द्वारा शिक्षको की पीड़ा, स्वास्थ्य, समस्या व मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर प्रशिक्षण स्थगित करवाने कलेक्टर व जिला शिक्षाधिकारी धमतरी के नाम अनुविभागीय अधिकारी कुरुद व विकासखंड शिक्षाधिकारी कुरुद को ज्ञापन सौपा गया। इस ज्ञापन में ब्लॉक अध्यक्ष लुकेश राम साहू, जिलाध्यक्ष-श्री हुलेश चंद्राकर,कोषाध्यक्ष - श्री फालेश्वर कुर्रे,जिला-सदस्य श्री शैलेन्द्र साहू, ब्लॉक सहसचिव श्री शंकरदास मानिकपुरी,महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती शिप्रा कन्नौजे, संगठन मंत्री श्री नोहर साहू, श्री राजेन्द्र कश्यप, श्रीमती देवबती ध्रुव,सोमन कुमार साहू,थनेंद्र साहू,धरमराज ध्रुव,रेखचन्द लौत्रे, श्रीमती भावना लौत्रे,श्रीमती सरस्वती सिन्हा, खेमचंद देशलहरे,मदन चंद्राकर,रामनारायण साहू,खिलावन राम नेताम,दुष्यंत कुमार साहू,कुबेर राम साहू,निर्मल प्रकाश सोनी आदि अन्य सभी सहायक शिक्षक शामिल हुए।

      संपादक

प्रदीप गंजीर रायपुर (छ.ग)

माे. 9425230709

No comments