Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

NFSM योजना के तहत बीज वितरण करने पहुचे जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चन्द्राकर

  विभाग ने ग्राम बोडरा ( स.)के 125 एकड़ में जिंक राइस धान लगाने बांटे बीज छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप@धमतरी:- राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा म...

 विभाग ने ग्राम बोडरा ( स.)के 125 एकड़ में जिंक राइस धान लगाने बांटे बीज

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप@धमतरी:- राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के तहत ग्राम पंचायत बोडरा (स.) में कृषि विभाग द्वारा जिंक राइस धान बीज का वितरण क्लस्टर बनाकर किया गया जहाँ 125 किसानों को प्रति एकड़ के हिसाब से 30 किग्रा बीज दिया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशु चन्द्राकर, कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत सरपंच उकेश्वरी फलेश साहू, विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी अभिषेक तिवारी, हल्का पटवारी वासुदेव भोई, कोमल नेताम, युवा नेता ललित यादव उपस्थित रहे. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने कहा कि हमारे खान-पान में पोषक तत्वों की काफी कमी है। अन्य किस्म के चावल में भी जिंक की मात्रा कम है जिसके कारण बच्चो का उम्र के अनुसार दिमाग का विकास न होना, हड्डियों पर असर पड़ना सहित कई प्रकार की बीमारियां होती हैं। ऐसे में जिंक राइस का सबसे ज्यादा फायदा बच्चों और गर्भवती महिलाओं को होगा। 

आयरन की कमी होने पर शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी आ जाती है, लेकिन जिंक की कमी पूरे शरीर पर प्रभाव डालती है। आगे कहा कि जब हम आयरन युक्त खाना खाते हैं तो आपके हीमोग्लोबिन की मात्रा ठीक हो जाती है, लेकिन जिंक पूरे मेटाबॉलिज्म के लिए जरूरी होता है। 

साथ ही प्रदेश सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया और किसानों को व ग्रामीणजनों को अधिक से अधिक लाभ लेने प्रेरित किया। इस दौरान कनक प्रसाद, शत्रुघ्न साहू, छेदन लाल, दिनेश कुमार, मोहन, श्रीराम, राधेश्याम, शिव कुमार साहू, नारद , चंदुराम, अंकित गुप्ता, उत्तम,गोविंद, प्रह्लाद, पुरषोत्तम, हेमराज, कीर्ति बाई, चंपा लाल, भागबती, ह्यूमन प्रशाद, इश्वर, खम्हन , रूपेश साहू , सावित्री साहू सहित बड़ी संख्या में किसान व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

No comments