Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

शहर के भीतर दिन में भारी वाहन - हाइवा का प्रवेश बंद कराने प्रशासन को दिया ज्ञापन, कार्यवाही न होने पर दी जनआंदोलन की चेतावनी - देवव्रत साहू

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज कुरुद:- नगर में रिहायशी इलाकों में दिन भर रेत से भरे भारी वाहनों के आवागमन का सिलसिला बेखौफ चल रहा है।नगर के भीतर हा...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

कुरुद:- नगर में रिहायशी इलाकों में दिन भर रेत से भरे भारी वाहनों के आवागमन का सिलसिला बेखौफ चल रहा है।नगर के भीतर हाइवा चालक 24 घंटे रेत का बेखौफ परिवहन कर मनमानी कर रहे है। इनकी मनमानी से जन-दुर्घटना को खुला आमंत्रण मिल रहा है। नगर के दर्जनों स्कूलों/कालेज के हजारों छात्र छात्राओं सहित  इनकी मनमानी से  राहगीरों और सड़क किनारे के व्यापारी और निवासियों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही है। स्थानीय प्रशासन की उदासीनता से नगरवासी काफी नाराज हो रहे हैं। 

संभावित बड़ी दुर्घटना और जानहानि की आशंका को अनदेखा नही किया जा सकता। साथ ही ऐसे अवांछनीय क्रियाकलापों से हमारे प्रदेश के यशस्वी और जनहितैषी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी की छवि धूमिल हो रही है। युकां विधानसभा अध्यक्ष देवव्रत साहू  ने स्थानीय प्रशासन से मांग करते हुए कहा है कि शहर के भीतर भारी वाहनों/हाइवा के प्रवेश पर तत्काल रोक लगाए, शहर के भीतर, साँधा चौक, केनाल रोड, कारगिल चौक, सरोजनी चौक, तहसील चौक, स्कूलों/कॉलेजों के समीप बैरिकेट लगाकर यातायात व्यवस्था को सुरक्षित बनाएं और मनमानी करने वाले वाहनों पर कठोर दाण्डिक कार्यवाही करे। प्रशासन की उदासीनता पाए जाने की स्थिति में एक बड़ा जनआंदोलन होगा  जिसके लिए स्थानीय प्रशासन स्वयं जवाबदेह होगा। जनहितैषी भूपेश सरकार से जुड़े लोग लोकहित के लिए स्थानीय प्रशासन से यह अपेक्षा करती है।

No comments