Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

गोबरा में एक नया कारनामा: जाति सूचक गाली देने का बतााया झूठा आरोप, धमतरी एसपी में लगाया गुहार

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज कुरूद । एसपी साहब को पत्र लिखकर निवेदन करते हुए ग्राम पंचायत गोबरा ने सतनामी समाज ने जाति सूचक गाली देने का झूठा आरोप...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

कुरूद । एसपी साहब को पत्र लिखकर निवेदन करते हुए ग्राम पंचायत गोबरा ने सतनामी समाज ने जाति सूचक गाली देने का झूठा आरोप लगाया है ग्राम पंचायत गोबरा में सतनामी समाज के कुछ लोग फर्जी तरीके से गवाही दिया है, पंचायत प्रतिनिधि व ग्राम के भोले भाले जनता को फंसाने का काम कर रहे हैं ग्राम पंचायत गोबरा द्वारा शासन की योजना अनुसार चारागाह गौठान योजना के तहत कुछ दिन पहले अतिक्रमण हटाने का कार्यवाही शासन के आदेश अनुसार 8 लोगों पर कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाया गया, जिसमें से चार लोग साहू समाज से है, और चार सतनामी समाज से थे पर सतनामी समाज के चार लोग रामू सतनामी, जगदीश सतनामी, नारायण सतनामी, ढालू सतनामी द्वारा जाति आधारित जाति संबंधित जमीन बेदखली एवं शिकायत कलेक्टर कार्यालय को शिकायत किए है रूपराम सतनामी द्वारा गांव की भोले भाले चार नागरिक पानी निकासी के लिए बोलने पर फंसाने का शिकायत किया है ।

रामू सतनामी द्वारा तलाब जाने के आम रास्ते को पक्की दीवार खड़ी कर रोका जा रहा था जिससे पंचायत द्वारा प्रस्ताव पारित कर अतिक्रमण के तहत शासन के नियम अनुसार कार्रवाई तहसीलदार द्वारा हटाया गया 12- 5- 2022 से 17- 5- 2022 तक मनरेगा के तहत  कार्य का सड़क निर्माण पंचायत द्वारा कराया गया था, जिस पर रामू सतनामी ने उनके परिवार द्वारा पंचायत प्रतिनिधि व ग्राम के आम नागरिक को फसाने का उद्देश्य से झूठी शिकायत जातिगत आधारित फंसाने का प्रयास किया जा रहा है, पर जाति सूचक गाली देने का झूठा आरोप लगाया जा रहा है ।

साथ ही शिकायत एवं बहुजन समाज पार्टी समर्थक आशीष रात्रे को लेकर शासन प्रशासन पर दबाव बनाया जा रहा है। जिससे पंचायत व ग्रामीण जन परेशान हैं गांव में आकर दोनों पक्ष को लेकर जांच किया जावे ।

      संपादक

प्रदीप गंजीर रायपुर (छ ग)

मो. 9425230709

No comments