Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

कविता योगेश बाबर ने झिरिया में फलदार पौधे सब्ज़ी बीज वर्मी खाद वितरण किया

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप धमतरी:- छत्तीसगढ़ शासन के पोषण बाड़ी अभियान 2022-23 योजना अंतर्गत उद्यानिकी विभाग धमतरी के द्वारा ग्राम ...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप धमतरी:- छत्तीसगढ़ शासन के पोषण बाड़ी अभियान 2022-23 योजना अंतर्गत उद्यानिकी विभाग धमतरी के द्वारा ग्राम पंचायत झिरिया में फलदार पौधे, सब्ज़ी बीज ,सिड लिंग पौधे एवं वर्मी कम्पोस्ट खाद का वितरण वन समिति जिला पंचायत सभापति कविता योगेश बाबर के कर कमलों से सम्पन्न हुआ । 

इस योजना के अंतर्गत फलदार पौधों में कटहल, अमरूद, सीताफल सब्ज़ी बीज में सेम, गिल्कि अमारी भाजी एवं सिड लिंग पौधों में मिर्च, खीरा, लौकी, तोराई का वितरण किया गया कुल 59 हितग्राहियों को सामग्री का वितरण किया गया ।इस अवसर पर ग्राम पंचायत झिरिया के सरपंच श्री मनराखन ठाकुर, मान सिंग,जीतेंद्र कुमार, हेमिन बाई, सकून बाई, सुलोचना बाई लेखनी बाई एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।

No comments