छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप@कुरुद:- एम्बिशन पब्लिक स्कूल मेघा के होनहार छात्र विकास यादव पिता डीकेश्वर यादव का चयन हुई, प्रवेश परीक्ष...
छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज
मुकेश कश्यप@कुरुद:- एम्बिशन पब्लिक स्कूल मेघा के होनहार छात्र विकास यादव पिता डीकेश्वर यादव का चयन हुई, प्रवेश परीक्षा के परिणाम के आधार पर जवाहर नवोदय विद्यालय कुरूद में कक्षा छटवीं के लिए हुआ है। इनकी उपलब्धि पर स्कूल के प्राचार्य हेमंत साहू संचालक लोमश यादव, अनीष साहू, शिक्षक डुगेश कुमार, खेमचंद साहू, घनश्याम निषाद, कीर्ति साहू, सरस्वती पटेल, केसरी पटेल, सोनिया साहू, विजयालक्ष्मी गुप्ता, निधि शर्मा, गायत्री नगारची सहित छात्र-छात्राओं व ग्रामवासियों ने हर्ष जताया है।
No comments