Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

जागरूक नवयुवक मंच भाठागांव द्वारा मनाई गई महान साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद की जयंती

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप@कुरुद:- महान साहित्यकार, उपन्यास सम्राट, कलम के सिपाही मुंशी प्रेमचंद जी की जयंती के उपलक्ष्य में मुंशी प...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप@कुरुद:- महान साहित्यकार, उपन्यास सम्राट, कलम के सिपाही मुंशी प्रेमचंद जी की जयंती के उपलक्ष्य में मुंशी प्रेमचंद पुस्तकालय भाठागांव आयोजक जागरूक नवयुवक मंच भाठागांव की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस दौरान चित्रकला एवं प्रेमचंद की साहित्य आधारित कहानी सुनाओ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया और कोटशन एक्सहिबिशन लगाया गया । इस कार्यक्रम में गांव के शिक्षक लिखन लाल साहू, टेमन लाल साहू , भावेश चंद्रवंशी, लक्ष्मी नारायण ध्रुव, श्रीमती वीनालक्ष्मी , जागरूक नवयुवक मंच के संरक्षक नीलकंठ बघेल तथा समिति के सदस्य एवं गांव के बच्चे उपस्थित थे। 

श्री लिखन ने बच्चो को गांव के प्रकृति पर स्वरचित गीत सुनाया, श्री भावेश ने बच्चो को पुस्तक पढ़ना क्यों जरूरी है इस पर भाव प्रकट किए और प्रेमचंद जी की लिखित पुस्तको को पुस्तकालय आकर पढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता लक्ष्मी नारायण सर ने प्रेमचंद रचित कहानी ईदगाह, बूढ़ी काकी, ठाकुर का कुँआ कहानी पर प्रकाश डाला और बताया कि प्रेमचंद जी आम मरदूरो गरीबो के लिए लिखते थे, आजादी आंदोलन के गैर समझौता वादी साहित्यकार थे। बच्चो को कहानी, साहित्य पढ़ कर अच्छे इंसान बनने के सिख लेने को प्रेरित किया गया। 

श्रीमती वीनालक्ष्मी ने प्रेरक गीत सुनाया, इस प्रतियोगिता में भांठागांव के बच्चो तथा राखी गांव के बच्चो ने भी हिस्सा लिया। 

इस कार्यक्रम में जागरूक नवयुवक मंच सचिव भूपेश कुमार, उपाध्यक्ष सागर राम, खेमराज साहू, सोमिन साहू विनय, पुस्तकालय प्रभारी डेमन साहू, होमेंद साहू, चंद्रभान चक्रधारी , कमलनारायण, लेखराम, भाविका, लेमप्रकाश, रोहन, टोमेंद्र, मंजीत, पुष्पेंद्र, पंकज, अविनाश, राजेश व कृष्णा विश्वकर्मा उपस्थित थे।

No comments