छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप@नवापारा राजिम:- छग कहार भोई समाज महासभा के कहार मित्र मण्डल द्वारा पं. श्यामाचरण चौक में कांवरियों, शिवभक्...
मुकेश कश्यप@नवापारा राजिम:- छग कहार भोई समाज महासभा के कहार मित्र मण्डल द्वारा पं. श्यामाचरण चौक में कांवरियों, शिवभक्तों व राहगीरों के लिए स्वल्पाहार का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ भोलेनाथ एवं समाज की कुलदेवी मां कन्हाई परमेश्वरी का पूजन अर्चन कर किया गया।कार्यक्रम में पहुंचे नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेखा जितेन्द्र सोनकर, पार्षदगण पूर्णिमा चन्द्राकर, टंकेश्वर सोनकर, अरविंद यदु, विनोद सोनकर, उत्तम निषाद, लेखा महोबिया, सूरज पटेल, लोकेश्वरी भरत यादव सहित विनोद जैन का शाल व श्रीफल से स्वागत किया गया ।
कार्यक्रम में सुहानी ग्रुप के कलाकार हरिशंकर एवं संजय यादव भोलेनाथ के भजनों से आए श्रध्दालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया. कहार मित्र मण्डल का यह कार्यक्रम प्रथम बार होने पर नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा सोनकर ने बहुत बहुत आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन करते रहना चाहिए जिससे समाज में एक नई का संचार होता है और धर्म के प्रति आस्था बढ़ती है. वहीं कहार भोई समाज के प्रदेशाध्यक्ष भुवन अवसरिया ने कहा कि वैसे तो समाज में अनेक सामाजिक कार्यक्रम होते रहते हैं, परन्तु इस तरह जनसेवा करने का समाज को प्रथम बार अवसर मिला है।इसके लिए समाज के कहार मित्र मण्डल मण्डल के पदाधिकारियों सहित सदस्यों ने काफी मेहनत किया है. उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अतिथियों सहित अनेकों ग्रामों से आए स्वजातीय बन्धुओं का आभार व्यक्त किया।उन्होंने माता कन्हाई परमेश्वरी से समाज की उन्नति एवं इस तरह के आयोजन के लिए प्रेरणा देने का आशीष मांगा।
कार्यक्रम की तैयारी हेतु नवापारा राजिम राज अध्यक्ष विक्रम धुम्रकेतु ने परिक्षेत्र की बैठक लेकर लोगों से अधिक से अधिक सहयोग करने की अपील की जिस पर मुकेश अवसरिया राजिम, नवीन चमन नवापारा, चन्द्रकुमार चौधरी रायपुर, गोविंद माँछल, मुकेश कश्यप कुरूद, दीपक अवसरिया, नारायण भोई, निर्मला भोई बांसपारा, केतन कौशिक, कोमल यमराज, जोहन घेवरिया, शीबू घेवरिया, बिसौहा कहार सहित अनेक सामाजिक बंधुओं ने विशेष सहयोग प्रदान किया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मित्र मण्डल के प्रभारी काजल कहार, डॅा. धनंजय गौतम, पूर्व महासभा अध्यक्ष कुंदन औसर सहित मुकेश अवसरिया, अजय कश्यप, बिसौहा माँछल, विजय कश्यप, नीतेश कश्यप, महेश धुम्रकेतु बरतनारा, विजय कहार कुरूद, संतोष कहार कनसिंघी, सुरेश सोनवानी महासमुंद, श्रीमती पूनम गौतम रायपुरा, सपना कहार, सुजाता कहार, संध्या कहार, विमला अवसरिया, जया कहार कुरूद, ज्योति माँछल, कमलेश कहार, अर्जुन यमराज, डीपी कहार रायपुर सहित नगर के गोविंद माँछल, पप्पू चमन, खिलावन घेवरिया, दीपक मांछल सहित अनेकों सामाजिकजन उपस्थित होकर कार्यक्रम का संचालन काजल कहार गोविंद मांछल मुकेश और सरिया ने किया तथा आभार प्रदर्शन नवापारा राजिम राज अध्यक्ष विक्रम धूमकेतु ने किया।
No comments