Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

हमर पहुना के रुप मे सियान लोकशाला कार्यक्रम के तहत दयालु राम वर्मा का हुआ आगमन

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप@दुर्ग:- शासकीय पूर्व माध्यमिक कन्या शाला कुम्हारी, संकुल केंद्र कुम्हारी जिला दुर्ग मे हमर पहुना के रुप म...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप@दुर्ग:- शासकीय पूर्व माध्यमिक कन्या शाला कुम्हारी, संकुल केंद्र कुम्हारी जिला दुर्ग मे हमर पहुना के रुप मे सियान लोकशाला कार्यक्रम के तहत दयालु राम वर्मा का आगमन हुआ, जो अपने जीवनकाल में मूल रूप से शिक्षाविद एवम कुशल प्रबंधक रहे है। दयालु राम वर्मा द्वारा उनके समय 1952 में शिक्षा व्यवस्था, शिक्षा प्रणाली, शिक्षा प्रबंधन, शिक्षको की संख्या, पाठ्यक्रम, विद्यालय की स्थिति, पढ़ाई का स्तर, विद्यार्थीयो की संख्या, और आज के समय की शिक्षा व्यवस्था, शिक्षा प्रणाली, शिक्षा प्रबंधन, पाठ्यक्रम, विद्यालय की स्थिती, विद्यालय की कार्यप्रणाली, शिक्षको की संख्या, विद्यार्थियों को संख्या, का तुलना करके समझाया गया की आज आधुनिक समय में अब हमारे पास बहुत सारे रिसोर्स सीखने के मिल गए है ।

अब इंटरनेट के आने से विद्यार्थी का ज्ञान का स्तर अपनी चरम सीमा पर पहुंच गया है। अब हमारे पास टेक्नोलॉजी है पहले ऐसा कुछ नही था जो शिक्षक बताते थे वही ज्ञान ही सर्वोपरी था। शिक्षा व्यवस्था में हुए इस परिवर्तन और आने वाला समय में जो लगातार गतिशीलता दिख रहा है उसके हिसाब में सभी विद्यार्थियों को समय के साथ आगे बढ़ने का सलाह भी हमर पहुना के द्वारा मार्गदर्शन दिया गया। कार्यक्रम में रंगोली प्रतियोगिता, राखी निर्माण प्रतियोगिता, रिले रेस, 100 मीटर रेस, कबड्डी, एवम खो - खो प्रतियोगिता शाला के समस्त शिक्षको के द्वारा संपन्न करवाया गया। कार्यक्रम का सफल समापन राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित फिल्म भूलन कांदा के गीत रचयिता मीर अली मिर्ज द्वारा रचित नंदा जाही कारे....... गीत गाकर शाला के शिक्षक डोमार यादव द्वारा मनमोहक प्रस्तुतिकरण करके सभी को छत्तीसगढ़ की प्राचीन परंपरा और धरोहर हमारी छत्तीसगढ़ की पहचान का स्मरण गीत के माध्यम से करवाया गया। कार्यक्रम का सफल क्रियान्वयन संस्था के शिक्षक श्रीमती कोमल पटेल और अश्वनी कुमार प्रधान तथा संचालन खिन्निलाल वर्मा और आभार प्रदर्शन संस्था प्रमुख पी.एम. चद्राकर द्वारा किया गया।

No comments