Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

अवैध नशीले पदार्थों पर पाबंदी हेतु, शिवसेना ने खोला मोर्चा

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज कुरूद। नशे में डूबी दुनिया को आप सभी पर्दे पर देख चुके हैं, नशे के चंगुल में फंस कर किस तरह लोग बर्बादी के कगार पर पहुं...


छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

कुरूद। नशे में डूबी दुनिया को आप सभी पर्दे पर देख चुके हैं, नशे के चंगुल में फंस कर किस तरह लोग बर्बादी के कगार पर पहुंच रहे हैं इन दिनों कुछ ऐसा ही कुरुद शहर के युवाओं में देखने को मिल रहा है नगर में जगह जगह अवैध नशीले पदार्थों का कारोबार फल फूल रहा है सट्टा दारू नशीले पदार्थ चौक चौराहों में खुलेआम बेचे जा रहे हैं नशीले पदार्थ अधिक सुगमता से मिलने के कारण युवा वर्ग नशे की ओर अग्रसर होते जा रहा है शहर की युवा पीढ़ी मैं तेजी से नशे की लत बढ़ते जा रही है यह नशा शराब या सिगरेट से आगे बढ़ चुका है गांजा और नशीली दवाओं की वजह से युवाओं की मानसिक स्थिति बिगड़ती जा रही हैंl

शिवसेना धमतरी जिला प्रमुख विनोद सचदेव ने चर्चा में बताया कि क्षेत्र में युवाओं (12 से 20) में नशे के ज्यादा आदि हो जाने के बाद क्षेत्र में चोरी लूटपाट मारपीट छेड़छाड़ जैसी घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं, शहर के युवाओं के लिए दारू खरीदना आसान सी बात है लेकिन कानून व्यवस्था को इसकी भनक तक नहीं की अवैध कारोबार शहर में कहां और किस तरह हो रहा है दिनों दिन नशे की जड़ें मजबूत होती जा रही कभी चोरी-छिपे बिकने वाले नसे आज धड़ल्ले से बिक रहे हैं ऐसे में महंगे नशे का शौक पूरा करने के लिए कई युवा अपराध की राह चुन रहे हैं शहर में बढ़ते अवैध नशे के कारोबार में पाबंदी लगाने हेतु आज शिवसेना ने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा हैै। यदि जल्द ही नशे के अवैध कारोबार खुलेआम हो रहे सट्टे पर रोक नही लगाया गया तो शिवसेना को आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा, इस अवसर पर जिला प्रमुख के साथ निधिकान्त पाठक, राकेश मालेकर, भोजराज निर्मलकर, श्रवण पटेल, धीरज निर्मलकर आदि शिवसैनिक उपस्थित थे।

No comments