Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

हड़ताल: सरपंच कलम बंद हड़ताल पर उतरे "इन सूत्रीय मांग

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज  पंडरिया। आज जनपद पंचायत पंडरिया के सभी सरपंच आवश्यक बैठक लेकर प्रदेश सरपंच संघ के आहवान पर अपने 13 सुत्रीय मांग को ल...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज
 पंडरिया। आज जनपद पंचायत पंडरिया के सभी सरपंच आवश्यक बैठक लेकर प्रदेश सरपंच संघ के आहवान पर अपने 13 सुत्रीय मांग को लेकर कलम बंद हड़ताल करने अपनी मांग पत्र की ज्ञापन पंडरिया अनुविभागीय अधिकारी एवं जनपद पंचायत कार्यपालन अधिकारी को सौप दिया है ।

सरपंच संघ पंडरिया के अध्यक्ष छन्नूलाल कश्यप ने बताया छत्तीसगढ़ के सभी सरपंच अपने 13 सुत्रीय मांग को लेकर पंचायत मंत्री रविन्द्र चौबे से मिल कर समस्या का निराकरण करने का प्रयास किया पर पंचायत मंत्री ने सरपंच संघ छत्तीसगढ़ को निराश कर दिया कोई भी समस्या का समाधान नहीं किया है इसलिए प्रदेश अध्यक्ष संतोष उपाध्याय ने 22अगस्त को प्रदेश भर के सरपंच गण को बुलाया और बैठक लेकर समस्या का समाधान सरकार पर नही करने की बात कही है और इसका उपाय कलम बंद हड़ताल पर जाने निष्चय किया है। उसी के साथ कबीरधाम जिला सरपंच संघ भी संतोष उपाध्याय प्रदेश अध्यक्ष के मांग सरपंच के लिए किया है उसके मांग को संबंध करते हुए आज से कबीरधाम जिला के सभी सरपंच हड़ताल पर जाने निष्चय किया है ।

सरपंच संघ पंडरिया के अध्यक्ष छन्नलाल कश्यप ने संघ के बैठक में जिला अध्यक्ष सरपंच संघ कबीरधाम एवं सरपंच संघ अध्यक्ष सहसपुर लोहारा से चर्चा कर बताया जिला अध्यक्ष जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन के लिए कल ज्ञापन कलेक्टर को सौंपेंगे साथ ही सहसपुर लोहारा अध्यक्ष ने भी हड़ताल का समर्थन करते हुए कल से हड़ताल पर जाने की सहमति जताई है ।

इसलिए आज पंडरिया सरपंच संघ ने 13 बिंदु जिसमें –

1. सरपंच का मान्यदेय 20,000 करने, 

2. पेंशन 10,000 करने की बात कही है, 

3. सरपंच को 50लाख रुपये तक का कार्य एजेंसी बनाई जाये,

4. सरपंच निधि 50 लाख की जाये, 

5. सरपंच को नक्सली वारदात में सरपंच परिवार को 20 लाख      आर्थिक सहायता दी जाये, 

6. 15 वे वित्त की राशि को अन्य मंद में अभिशरण ना किया जाए,

7. 15वां वित्त की राशि को जनपद सदस्य व जिला सद्स्य निर्वाचन क्षेत्र बस में ब्यय का प्रावधान किया जाए, 

8.मनरेगा सामाग्री का भुगतान हर तीन माह में हों, 

9. मनरेगा निर्माण का 40% भुगतान एडवांस होना चाहिए, 

10. सरपंच पंच का कार्यकाल में 2 वर्ष का वृद्धि हो क्योंकि    कोरोना के कारण 2 वर्ष विकास कार्य बंद रहा इसी कारण         राज स्थान सरकार ने बढ़ा दिया है, 

11. ग्रामिण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास बंद कर दिया गया है ऊसे  तुरंत चालू किया जाये और राशि भी कम से कम 2 लाख रुपये      किया जाये, 

12.सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव नियम में संशोधन किया    जाये और सरपंच का अविश्वास का अधिकार आम मतदाता को दिया जाय, 

13. सरपंच पर लगाई जानें वाली धारा 40 पर संसोधन किया जाये,

सरपंच संघ ने सरकार को शीघ्र पुरा करने अपिल करते हुए हड़ताल पर जाने घोषणा कर दिया है।

      संपादक

प्रदीप गंजीर रायपुर (छ ग)

मो. 9425230709

No comments