Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

महंगाई को लेकर लक्ष्मीकांता हेमंत साहू मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- अच्छे दिन, मगर किसके?

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज कुरूद।   बेतहासा बढ़ती महंगाई के बीच श्रीमती लक्ष्मीकांता साहू छाया विधायक कुरूद व हेमंत साहू उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस ध...


छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

कुरूद।  बेतहासा बढ़ती महंगाई के बीच श्रीमती लक्ष्मीकांता साहू छाया विधायक कुरूद व हेमंत साहू उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस धमतरी ने सयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते, मुखर प्रहार करते हुए कहा की महंगाई  लगाम कसना तो दूर की बात है, यहां तो महंगाई बढ़ाने की प्रतिस्पर्धा चल रही है, श्री चाणक्य का वाक्य है जिस दिन राजा खाद्य पदार्थों पर टैक्स लगाना शुरू कर देगा समझो वह अपने देश व राज्य को दिवालिया होने की कगार पर है। अच्छे दिन की सपना दिखाकर जनता को महंगाई में धकेल रहे है, मंहगाई बढ़ते क्रम में है जो धमने का नाम नही लिया जा रहा, आज यही स्थिति केंद्र की मोदी सरकार की है। चाणक्य जी का यह शब्द मोदी जी प्रामाणिकता के साथ कर रहे है, आवश्यक वस्तुओं पर पहले पेट्रोल व डीजल की 100 रुपए लीटर पार, फिर रसोई गैस 1000 रुपए पार,अब खाद्य पदार्थ पनीर, आटा, तेल रेस्टोरेंट व होटल में भोजन व नाश्ता पर टैक्स आगे हेमंत साहू ने कहा मनमोहन सिंह जी जब प्रधान मंत्री थे तब बीजेपी नेता राजनाथ जी स्मृति ईरानी जी धरना करते थे की 400 रुपए सिलेंडर का रेट व पेट्रोल डीजल का 70 होने पर खूब हल्ला मचाया करते थे व कहते थे कि हमारी भाजपा की सरकार बनाए पेट्रोल डीजल 50 व गैस सिलेंडर 300 रुपए में पाए व ये नेतागण हमारी कांग्रेस की सरकार के समय चूड़ी लेकर धरना प्रदर्शन किया करते थे। देश की जनता से किया गया वो वादा का क्या हुआ, आज आपसे पूरा देश पूछता है? आगे श्रीमती साहू ने कहा देश की शक्ति नारी है, परिवार की शक्ति नारी है, समाज की शक्ति नारी है, आज केंद्र की मोदी सरकार महंगाई को चरम में पहुंचा हम महिलाओं की गृहस्ती को तहस नहस कर दिया है। गरीब को और गरीब कर मजाक बनाया जा रहा तो क्या यही अच्छे दिन है पर किसके अच्छे दिन?

अब समय आ गया है हम महिलाए अपनी शक्ति को पहचाने व महंगाई प्रेरित केंद्र की मोदी सरकार को 2024 के चुनाव में ठान ले व परास्त कर सबक सिखाए व किसान गरीब मजदूर हितैसी कांग्रेस की सरकार केंद्र में बिठाए।

        संपादक

प्रदीप गंजीर रायपुर (छ ग)

मो. 9425230709

No comments