Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

डुमरपाली कोपरा एनीकट मरम्मत के लिए 79 लाख रुपए की स्वीकृति - हेमंत साहू

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मगरलोड़। बड़ी प्रतीक्षा के बाद डुमरपाली कोपरा एनिकट की मरम्मत हेतु 79 लाख रुपए की स्वीकृति मिली है जिसका निर्माण कार्...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मगरलोड़। बड़ी प्रतीक्षा के बाद डुमरपाली कोपरा एनिकट की मरम्मत हेतु 79 लाख रुपए की स्वीकृति मिली है जिसका निर्माण कार्य बरसात के तत्काल बाद शुरू होगी, जो की सीधे तौर पर धमतरी जिला व गरियाबंद को जोड़ती है। व दोनो जिला के लगभग सौ गांव के लोगो के लिए पंद्रह किलो मीटर दूरी की बचत करती है। तत्संबंध मे प्रेस विज्ञप्ति जारी कर हेमंत साहू उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस धमतरी ने बताया की यह हमारे ग्राम खिसोरा डूमरपाली कोपरा के बीच पैरी नदी में करीब 8 वर्ष पूर्व भाजपा शासन काल के समय सिंचाई विभाग द्वारा बनाया गया था व निर्माण के कुछ ही वर्ष बाद ऊपर का कंक्रीट उखड़ने लग गया, जिसकी शिकायत जनप्रतिनिधि गण व मीडिया के माध्यम से की गई थी । जांच में भारी अनियमितता बरती गई थी, जिसकी गवाही ऊपर सतह पर कंक्रीट उखड़ कर बड़े बड़े गढ्ढे हो जाना।

एनीकट जो की पानी को रोक कर रखता है जिसके लिए बहुत ही मजबूत निर्माण की आवश्यक होती है। ऐसे कार्यो में अनियमितता कतई बर्दाश्त नही है। 

इस गुनाह की सजा आम पब्लिक को मिली, ऊपरी सतह सड़क में बड़े बड़े गढ्ढे होने से लगातार दुर्घटनाएं घटित होती रही। अब कही जाकर स्वीकृति मिली है । इसके लिए यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी, सिंचाई मंत्री रविन्द्र चौबे जी व स्वीकृति के लिए प्रयासरत विधायक गण अमितेश शुक्ल जी, लक्ष्मी ध्रुव जी, छाया विधायक लक्ष्मीकांता हेमंत साहू जी के प्रति आभार व्यक्त करते है साथ ही त्रिस्तरीय पंचायत मगरलोड जनपद के जनप्रतिनिधि गण ज्योति ठाकुर जनपद अध्यक्ष, राजेश साहू जनपद उपाध्यक्ष, जनपद सभापति गण सर्वेश बाफना, गिरीश साहू के प्रयास की सराहने करते है। व आम जनता को बधाई प्रेसित करते है।

      संपादक

प्रदीप गंजीर रायपुर (छ ग)

मो. 9425230709

No comments